नए सत्र से शिक्षकों के लिए शिक्षा मित्र एप होगा अनिवार्य

Shiksha mitra App will be mandatory for teachers from new session
नए सत्र से शिक्षकों के लिए शिक्षा मित्र एप होगा अनिवार्य
नए सत्र से शिक्षकों के लिए शिक्षा मित्र एप होगा अनिवार्य

डिजिटल डेस्क गंगई रैयत(सिवनी)। ई-अटेंडेंस के बाद अब शिक्षा मित्र एप शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने की तैयारी जारी है। पूरे प्रदेश में शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया गया है कि वे अपने मोबाइल में 31 मार्च तक यह एप डाउनलोड कर लें ताकि शिक्षकों की पूरे समय उपस्थिति तय की जा सके। अप्रेल से नया शिक्षण सत्र शुरू होना है। इसके पहले शिक्षा विभाग यह तय करना चाहता है कि सभी शिक्षकों की पूरे समय स्कूल में उपस्थिति तय की जा सके। शासन को उम्मीद है कि इससे शिक्षा का स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।
क्या है शिक्षा मित्र एप
शिक्षा मित्र एप का उपयोग कर शिक्षक सैलरी स्लिप, विभिन्न योजनाओं के लिए स्कूल को भेजा गया फंड, स्कॉलरशिप, विभागीय आदेश, सर्कुलर, जीपीएस आदि जानकारी आसानी से अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे।  शिक्षकों को एप के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने और उसका स्टेटस देखने की सुविधा भी प्राप्त होगी। एप का उपयोग छुटटी का आवेदन भेजने तथा ई-अटेंडेंस के लिए भी किया जाएगा।
अटेंडेंस के साथ अवकाश की सूचना
इस एप में अटेंडेंस के साथ ही शिक्षकों को अवकाश की सूचना, स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप की जानकारी, छुट्टी के लिए आवेदन, स्कूलों की गतिविधि, शिकायत रजिस्टर करना, अपना जीपीएफ व पे-स्लिप देखने के साथ ही आर्डर, सर्कुलर, अलर्ट की भी सुविधा दी गई है। इस एप को डाउनलोड कर आपस में जुडऩे वाले स्कूल शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक और अधिकारी एक दूसरे को फ्री में एसएमएस कर सकेंगे। शिक्षकों को जिन अधिकारियों के मोबाइल नंबर नहीं मालूम होंगे उन्हें उनके पद से एसएमएस करने की भी सुविधा एप में दी गई है।
परीक्षा का बहाना, नहीं किया एप डाउनलोड
एम एप के पहले शिक्षा विभाग ने ई-अटेंडेंस की कोशिश की थी लेकिन इस दिशा में शिक्षकों ने काफी विरोध किया था। शिक्षक विरोध के लिए कई वजहें गिनाते रहे। जिसमें मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता न होना, मोबाइल का प्रयोग न आना जैसे तर्क शामिल थे।
इनका कहना है
शिक्षकों की मीटिंग करने के बाद उन्हे सलाह दी गई है कि वे इस एप को डाउनलोड कर लें। मार्च माह के आखिर तक उन्हे प्रैक्टिस करने की सलाह दी गई है। पूरे प्रदेश में नए सत्र से इस एप के आधार पर ही सैलरी और दूसरी व्यवस्थाएं जारी रहेंगी।
एसपी लाल जिला शिक्षा अधिकारी, सिवनी

 

Created On :   15 March 2018 4:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story