शिर्डी संस्थान ने सीएम सहायता कोष के लिए दिए 5 करोड़, सौंपा चेक

Shirdi Institute has given Rs.5 crore for CM fund
शिर्डी संस्थान ने सीएम सहायता कोष के लिए दिए 5 करोड़, सौंपा चेक
शिर्डी संस्थान ने सीएम सहायता कोष के लिए दिए 5 करोड़, सौंपा चेक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिर्डी स्थित श्री सांईबाबा विश्वस्त संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए 5 करोड़ रुपए का चेक शुक्रवार को सह्याद्री अतिथिगृह में संस्थान के अध्यक्ष सुरेश हावरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। इस दौरान जलसंधारण मंत्री तथा अहमदनगर जिले के पालकमंत्री प्रा. राम शिंदे, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री मदन येरावार, मुख्य सचिव दिनेशकुमार जैन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भूषण गगराणी, संस्थान के कार्यकारी अधिकारी रुबल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Created On :   28 Sept 2018 8:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story