राणा दम्पति के निवास के सामने शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन

Shiv Sainiks demonstrated in front of Rana couples residence
राणा दम्पति के निवास के सामने शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन
आक्रोश राणा दम्पति के निवास के सामने शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हनुमान चालीसा का पठन करने के मुद्दे पर अमरावती में राजनीति काफी गरमाने लगी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने वाले राणा दम्पति के विरोध में अमरावती शहर व जिला शिवसैनिक आक्रामक हो गए है। रविवार 17 अप्रैल को सुबह राजापेठ स्थित शिवसेना कार्यालय से राणा दम्पति के शंकर नगर स्थित गंगा-सावित्री निवासस्थान पर शिवसेना की तरफ से मोर्चा निकाला। राणा के घर पास पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर उन्हंे रोका। इस अवसर पर शिवसैनिकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए तीव्र प्रदर्शन किया। बैरिकेट्स हटाकर राणा के निवास की तरफ बढ़ने का प्रयास करते समय राजापेठ पुलिस ने उन्हें डिटेन किया। इससे काफी समय के लिए वातावरण तनावपूर्ण हो गया था। 
सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के विचारों को जागरूक करने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हनुमान जयंती के अवसर पर मंुबई के अपने मातोश्री निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। ऐसा न करने पर हनुमान जयंती के बाद राणा दम्पति ने मातोश्री के सामने आकर हनुमान चालीसा का पठन करने की चेतावनी दी थी। साथ ही सांसद राणा ने कहा था कि वह विदर्भ की बहू है और मंुबई की महिला है।

शिवसैनिकों की चुनौती को स्वीकार करते हुए वह जब कहेंगे उस समय मंुबई आकर मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का वादा निभाएंगी। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के हनुमान मंदिरों में प्रसाद वितरण करने और मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद राणा दम्पति की चुनौती से शिवसैनिक काफी संतप्त हैं। महानगर प्रमुख पराग गुडधे व जिला प्रमुख राजेश वानखड़े, सुधीर सूर्यवंशी, प्रवीण हरमकर, सागर देशमुख के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने रविवार सुबह 11 बजे राणा दम्पति के शंकर नगर स्थित निवासस्थान पर मोर्चा निकाला। मोर्चे में शिवसेना महिला आघाड़ी की पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। महिला आघाड़ी का नेतृत्व जिला प्रमुख वर्षा भोयर ने किया। राजापेठ से सैकड़ों की तादाद में शिवसैनिकों का मोर्चा निकला। राणा दम्पति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिवसैनिक भगवे झंडे लिए निवासस्थान की तरफ बढ़ने लगे। यहां पुलिस का भी तगड़ा बंदोबस्त था। राणा दम्पति के निवास से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस ने मोर्चा रोकने के लिए सड़क पर पहले से ही बैरिकेट्स लगा रखे थे। आंदोलनकर्ता शिवसैनिकों का मोर्चा पुलिस ने पहले ही रोक दिया लेकिन संतप्त शिवसैनिकों ने निवास की तरफ बढ़ने का प्रयास किया। इस अवसर पर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन किया। 

नवनीत राणा ने फिर दोहराई बात
शिवसैनिकों के आंदोलन के बाद राणा दंपत्ति तत्काल सामने आकर कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहब की विचारधारा राज ठाकरे निभा रहे हैं। इससे वह जल्द ही उद्धव ठाकरे की जगह लेंगे। शिवसैनिकों के लिए उन्होंने शरबत की व्यवस्था की थी। पंडित को भी बुलाया था। हनुमान चालीसा साथ में पढ़ेंगे, ऐसा सोचा था लेकिन पुलिस ने शिवसैनिकों को कब्जे में लेने से आंदोलन शांत हो गया। फिर भी मातोश्री के सामने जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने जाउंगी। यह बात फिर से सांसद राणा ने दोहराई और कहा कि मातोश्री पर जाकर बाहर से आरती कर संस्कृति के रक्षण के लिए वह प्रयास करेंगी। मुख्यमंत्री को उनकी विचारधारा की याद दिलाउंगी। 
 

Created On :   18 April 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story