शिवसैनिकों ने जताया ईडी की कार्यप्रणाली का विरोध

Shiv Sainiks expressed opposition to the functioning of ED
शिवसैनिकों ने जताया ईडी की कार्यप्रणाली का विरोध
गड़चिरोली शिवसैनिकों ने जताया ईडी की कार्यप्रणाली का विरोध

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली ।  केंद्र सरकार के दबाव में अाकर ईडी ने शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत को गिरफ्तार किया। करीब तीन माह तक उन्हें जेल में रखा गया। लेकिन न्यायालय ने ईडी को फटकार लगाते हुए सांसद राऊत को बिनाशर्त रिहा करने के आदेश दिए। न्यायालयीन आदेश के बाद राऊत को रिहा किया गया। ईडी की इस कार्यप्रणाली के खिलाफ रविवार को शहर के इंदिरा गांधी चौक में उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना गुट के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया। साथ ही सांसद राऊत की रिहाई पर जश्न मनाया। पार्टी के जिला सहसंपर्क प्रमुख अरविंद कात्रटवार के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
इस समय कात्रटवार ने बताया कि, सांसद राऊत के खिलाफ गलत आरोप लगाकर ईडी ने केंद्र सरकार के दबाव में आकर उन्हें गिरफ्तार किया लेकिन  सांसद राऊत को न्यायालय पर पूरा विश्वास था। न्यायालय ने भी उन्हें बगैर शर्त रिहा करने के आदेश दिए। रविवार को कात्रटवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईडी समेत केंद्र सरकार का निषेध किया। आंदोलन में अरविंद कात्रटवार, विलास कोडापे, उपतहसील प्रमुख यादव लोहंबरे, नवनाथ उके, संदीप अलबनकर, प्रशांत ठाकुर, संदीप भुरसे, संजय बोबाटे, सचिन निलेकार, मुकेश गुरनुले, सूरज उईके, अमित बानबले, आनंद चुधरी समेत अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Created On :   14 Nov 2022 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story