ध्यान भटकाने जानबूझकर कंगना से उलझ रही शिवसेना  

Shiv Sena deliberately getting entangled with Kangana to divert attention
ध्यान भटकाने जानबूझकर कंगना से उलझ रही शिवसेना  
ध्यान भटकाने जानबूझकर कंगना से उलझ रही शिवसेना  

डिजिटल डेस्क, मुंबई ।  फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादित बयान पर शिवसेना की आक्रामक भूमिका पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा प्रचार के लिए फेंके गए जाल में शिवसेना फंस जाए, वह इतनी भोली व अबोध नहीं है। यह सब कुछ जानबूझकर किया जा रहा है। ताकि जनता से जुड़े सवालों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। देशपांडे ने कहा कि मौजूदा समय में शिवसेना ने कंगना के बयान को लेकर जो भूमिका अपनाई है, क्या यह ऐसे वक्त में जरुरी था।

ट्वीटर पर साझा किए गए वीडियों में श्री देशपांडे ने कहा है कि श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं जाने दिया जा रहा है,लाखों लोग बेरोजगार हैं, प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हजारों लोगों की जान जा रही है, मुख्यमंत्री के घर में बैठ कर काम करने को लेकर लोगों में नाराजगी है। इन सब मसलों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जानबूझकर शिवसेना कंगना के विवादित बयान में उलझी है। जनता को इस बारे में विचार करना चाहिए। 


 

Created On :   5 Sept 2020 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story