- Home
- /
- नाणार के लिए रद्द हो भूमि अधिग्रहण...
नाणार के लिए रद्द हो भूमि अधिग्रहण अधिसूचना, शिवसेना मंत्रियों ने की मांग

- उद्योग मंत्री देसाई के साथ परिवहन मंत्री दिवाकर रावते
- पर्यावरण मंत्री रामदास कदम
- एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे
- स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने मुख्यमंत्री से मिल कर निवेदन सौपा।
- भाजपा इस परियोजना के समर्थन में है
- तो शिवसेना कड़ा विरोध कर रही है।
- राज्य सरकार में शामिल शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्य़मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र सौप कर नाणार रिफायनरी परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए ज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार में शामिल शिवसेना के मंत्रियों ने मुख्य़मंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र सौप कर नाणार रिफायनरी परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए जारी अधिसूचना रद्द करने की मांग की है। कोकण के रत्नागिरी में बनने वाली देश की सबसे बड़ी रिफायनरी को लेकर भाजपा-शिवसेना में संर्घष शुरु है। भाजपा इस परियोजना के समर्थन में है, तो शिवसेना कड़ा विरोध कर रही है। एक बार फिर शिवसेना ने इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण को रद्द करने की मांग की है।
नाणार में न हो तुतीकोरीन जैसी घटनाः देसाई
राज्य के उद्योग मंत्री व शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा है कि तमिलनाडू के तुतीकोरीन में स्टार लाईट कंपनी का विरोध कर रहे किसानों पर हुई गोलाबारी में 13 किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद तमिलनाडू सरकार ने इस परियोजना को रद्द करने का निर्णय लिया। इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना नाणार में न हो इस लिए समय पर इसका हल निकाला जाना चाहिए। शिवसेना-भाजपा युति सरकार में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। इस लिए सरकार को चाहिए कि मेरे द्वारा तैयार भूमि अधिग्रहण अधिसूचना को रद्द करने के प्रस्ताव को स्वीकार करे। उद्योग मंत्री देसाई के साथ परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, पर्यावरण मंत्री रामदास कदम, एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे, स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने मुख्यमंत्री से मिल कर निवेदन सौपा।
Created On :   5 Jun 2018 8:38 PM IST