शिवसेना नेता पर सट्टेबाजों से वसूली में हिस्सा मांगने का आरोप

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शिवसेना नेता पर सट्टेबाजों से वसूली में हिस्सा मांगने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के करीब विस्फोटक भरी कार मिलने के मामले में एपीआई सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद अब उनसे करीबी रिश्ते रखने वाले शिवसेना नेताओं की भी जांच की मांग उठने लगी है। भाजपा विधायक नितीश राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाने वाले शिवसेना नेता वरुण सरदेसाई की भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के जरिए जांच कराए जाने की मांग की है। सोमवार को मुंबई स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में राणे ने दावा किया कि वाझे ने सट्टेबाजों को धमकाकर पिछले साल सितंबर से नवंबर तक हुए आईपीएल के दौरान उनसे 1500 करोड़ रुपए मांगे। वाझे ने सट्टेबाजों से कहा कि उसके पास सारी जानकारी है कि वे कहां बैठकर सट्टेबाजी करते हैं अगर पैसे नहीं दिए गए तो छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। शिवसेना नेताओं के करीबी वरुण सरदेसाई को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने वाझे को फोन कर उसमें हिस्सा मांगा। एनआईए को वाझे और सरदेसाई के बीच हुई बातचीत की छानबीन करनी चाहिए।  

राणे ने कहा कि दोनों की सीडीआर और ह्वाट्सएप कॉल की जांच होनी चाहिए। जब तक इसकी जांच नहीं होती यह साफ नहीं होगा कि वाझे के पीछे का मास्टर माइंड कौन है। जांच में यह भी साफ हो जाएगा कि राज्य के मुख्यमंत्री और सामना के संपादक वाझे का इतना बचाव क्यों कर रहे हैं। राणे ने कहा कि अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक भरी कार का मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में सिर्फ वाझे शामिल हो ऐसा नहीं लगता है। इसके पीछे कोई बड़ा व्यक्ति और शक्ति हो सकती है। एनआईए के लिए इस मामले का मुख्य सूत्रधार ढूंढ निकालना बेहद जरूरी है।  

भाजपा विधायक राणे ने कहा कि वाझे ने साल 2007 में स्वैक्षिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। लेकिन कोविड का बहाना बनाकर रिव्यू समिति ने उन्हें पुलिस सेवा में बहाल कर लिया। रिव्यू समिति को क्या सिर्फ ख्वाजा यूनिस मामले से जुड़े चार लोग ही शक्तिमान नजर आए जो कोविड को रोक सकते हैं। मौजूदा मुख्य सचिव उस समय गृह विभाग में सचिव थे उन्हें जवाब देना चाहिए कि वाझे को क्यों वापस लिया गया। वाझे के साथ एक शिवसेना नेता के टेलीग्राम चैट हैं। नितेश ने कहा कि गिरफ्तारी के दिन सुबह 11 बजे वाझे किस उपनगर के शिवसेना नेता से मिला था, यह बात सामने आनी चाहिए। 
 
उद्धव ठाकरे से मिले शरद पवार 
एपीआई सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में शुरू हुई राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उनके सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे। राकांपा सूत्रों का दावा है कि यह कोई अलग या खास मुलाकात नहीं है राज्य में जब से महाविकास आघाड़ी की सरकार बनी है तभी से पवार नियमित रूप से मुख्यमंत्री से मुलाकात करते रहे हैं। राज्य में कोविड के बढ़ते मामलों और स्थानीय निकाय चुनावों के मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार वाझे की गिरफ्तारी के बाद उपजी परिस्थिति को लेकर दोनों में चर्चा हुई।  

Created On :   15 March 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story