शिवसेना नेता ने बीएमसी में किया 15 करोड़ का घोटाला

Shiv Sena leader did a scam of 15 crores in BMC: Somaiya
शिवसेना नेता ने बीएमसी में किया 15 करोड़ का घोटाला
भाजपा नेता ने कहा शिवसेना नेता ने बीएमसी में किया 15 करोड़ का घोटाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई मनपा में स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव पर कोरोना संकट में हेराफेरी करके 15 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेताओं के लिए कोविड केयर सेंटर का संचालन कमाई का जरिया बन गया है। मैं अगले सप्ताह में एक ऐसा दस्तावेज प्रस्तुत करूंगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मुंह दिखाने की जगह नहीं बचेगी। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय सोमैया ने कहा कि शिवसेना नेता जाधव ने मुंबई मनपा के ठेकेदारों से मिली 15 करोड़ रुपए रिश्वत की राशि अपनी फर्जी कंपनी प्रधान डिलर्स के खाते में जमा कराया है। मैं जाधव के मामले की शिकायत सप्ताह दिल्ली में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) में करूंगा। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग को इस मामले की जांच पूरी करनी चाहिए। क्योंकि इन एजेंसियों के पास पहले ही शिकायत की जा चुकी है। 

हवाला से जमा कराया पैसा 
सोमैया ने कहा कि जाधव ने मनी लांड्रिंग एजेंट उदय शंकर महावार और पीयूष जैन के जरिए अपनी कंपनी प्रधान डिलर्स के खाते में 15 करोड़ रुपए जमा कराया है। इसके लिए एप्पल कॉमर्स, स्वर्णभूमि वाणिज्य, फुलवारी ट्रेडिंग समेत पांच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से चेक लिए गए थे। फिर जाधव के बैंक खाते में  अपने बैंक खाते में 2 करोड़ रुपए, उनकी पत्नी तथा शिवसेना विधायक यामिनी जाधव के खाते में 2 करोड़, निखिल जाधव और यतीन जाधव के बैंक खाते में 50-50 लाख रुपए और दोनों भाइयों की कंपनियों में 5 करोड़ रुपए और जाधव परिवार के परिजनों के खाते में 5 करोड़ रुपए जमा कराए। इसके बाद जाधव ने यह 15 करोड़ रुपए यूएई में निवेश किया। यह बात एजेंसियों की ओर से शुरू जांच में पता चली हैं। इस बीच सोमैया ने मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणेकर की कंपनी किश कॉर्पोरेट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड को वरली में कोविड केयर सेंटर चलाने के लिए ठेका दिया गया। यह ठेका प्रदेश के पर्यावरण मंत्री तथा मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिया है। सोमैया ने कहा कि पेडणेकर को मुंबई मनपा की महापौर पद से हटा देना चाहिए। मुंबई में कई कोविड केयर सेंटर शुरू भी नहीं हुए हैं लेकिन उसको चलाने के लिए करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया गया है।

Created On :   11 Jan 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story