दुकान का नाम मराठी में नहीं लिखने पर शिवसैनिकों का हंगामा

Shiv sena members movement for marathi language in writing
दुकान का नाम मराठी में नहीं लिखने पर शिवसैनिकों का हंगामा
दुकान का नाम मराठी में नहीं लिखने पर शिवसैनिकों का हंगामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठी के मुद्दे पर शिवसेना एक बार फिर से आक्रामक हो गई है। रविवार को पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मीरा-भाईंदर में दुकानों के बोर्ड पर नाम अंग्रेजी भाषा में लिखे जाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने दुकानों में लगे अंग्रेजी भाषा के बोर्ड पर कालिख पोत दी। उन्होंने दुकानों के बोर्ड पर लिखे नाम को मराठी भाषा में लिखने की मांग की।

शिवसैनिकों ने मीरा रोड के जीसीसी क्लब सहित आसपास के इलाकों में दुकानों के खिलाफ आंदोलन किया। पार्टी के शाखा प्रमुख महेश शिंदे ने कहा कि शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी दुकानों के बोर्ड में लिखे गए नाम मराठी भाषा में होने चाहिए। इसके लिए दुकानदारों को आठ दिन का समय दिया गया था, लेकिन दुकानदारों ने अंग्रेजी भाषा में लिखे गए दुकानों के नाम के बोर्ड को नहीं बदला। इस कारण हमें आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। इससे पहले मनसे दुकानों का नाम मराठी में लिखे जाने को लेकर आंदोलन कर चुकी है।

Created On :   1 July 2018 10:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story