- Home
- /
- मातोश्री में छिपे हैं शिवसेना...
मातोश्री में छिपे हैं शिवसेना विधायक सरनाईक- सोमैया

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे ठाणे के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री में छिपने का दावा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री घोटालों में घिरे विधायक सरनाईक को अपने घर में छिपाने का काम कर रहे हैं। शनिवार को सोमैया ने ठाणे के वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में सरनाईक के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई।
पत्रकारों से बातचीत में सोमैया ने कहा कि सरनाईक 100 दिनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र ठाणे के ओवला- माजिवाडा से गायब हैं। इसलिए हमने स्थानीय मतदाताओं के साथ में सरनाईक के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। सोमैया ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ मतदाताओं ने बताया है कि सरनाईक मातोश्री में जाकर छिपे हैं। सोमैया ने कहा कि सरनाईक अपने ठाणे के घर और कार्यालय में नहीं हैं तो क्या उनका किसी ने अपहरण करके उन्हें मातोश्री में रखा है क्या? सोमैया ने दावा किया कि सरनाईक को जांच एजेंसियां खोज रही हैं। हालांकि सोमैया यह नहीं बता पाए कि सरनाईक को कौन से जांच एजेंसी खोज रही है। सोमैया ने कहा कि कोविड संकट में सरनाई को ठाणे के ओवला- माजिवाडा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता खोज रहे हैं। उनके निर्वाचन क्षेत्र में हजारों लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। लेकिन सरनाईक लोगों की मदद के बजाय गायब हैं। इसलिए हम लोगों ने मतदाताओं की ओर से शिकायत दर्ज कराई है।
Created On :   19 Jun 2021 6:16 PM IST