जबरन सूरत ले जाए गए शिवसेना विधायकः राऊत

Shiv Sena MLAs were forcibly taken to Surat: Raut
जबरन सूरत ले जाए गए शिवसेना विधायकः राऊत
Ejah जबरन सूरत ले जाए गए शिवसेना विधायकः राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत ने महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट को भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए विधायकों का अपहरण कर उन्हें जबरन सूरत ले जाया गया है। उन्होंने दावा किया कि उनमें से कई विधायकों ने मुझे फोन कर होटल से छुडाने की गुहार लगाई है। राऊत ने कहा कि अकोला के विधायक नितिन शिंदे सूरत के होटल से भागने की कोशिश कर रहे थे, इस लिए उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से देशमुख को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। 

राऊत ने कहा कि सूरत ले जाए गए शिवसेना विधायकों की जान खतरे में है। उन्होंने कहा कि शिवसेना इस संकट से बाहर निकलेगी। राऊत ने बताया कि एकनाथ शिंदे की जगह पर मुंबई से शिवसेना विधायक अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का गट नेता बनाया गया है। राऊत ने एकनाथ शिंदे को अपना मित्र बताते हुए कहा कि यदि कोई गलतफहमी हुई है को उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने आशंका जताई कि शिंदे ने किसी दबाव में यह कदम उठाया होगा। राऊत ने कहा कि हमें भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से डराने की कोशिश हुई पर हम नहीं डरे।  
 

Created On :   21 Jun 2022 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story