पत्नी को ईडी के नोटिस से भड़के शिवसेना सांसद

Shiv Sena MP furious with EDs notice to wife
पत्नी को ईडी के नोटिस से भड़के शिवसेना सांसद
पत्नी को ईडी के नोटिस से भड़के शिवसेना सांसद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ।  शिवसेना सांसद संजय राऊत ने अपनी पत्नी वर्षा राऊत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से समन दिए जाने के मामले को महाविकास आघाड़ी सरकार से जोड़ दिया है। सोमवार को राऊत ने ईडी के समन को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की। शिवसेना भवन में पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य की सरकार गिराने की भाजपा की कोशिश नाकाम होने के बाद ईडी का हथकंडा अपनाया गया है। लेकिन सरकार का बाल भी बांका नहीं होगा। भाजपा यह जान ले कि मैं उनका बाप हूं। मुझसे पंगा मत लो। मैं नंगा आदमी हूं। मैं शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे का शिवसैनिक हूं।

राऊत ने कहा कि भाजपा को जो करना है कर ले। भाजपा मेरा क्या उखाड़ लेगी? भाजपा को यह प्रकरण महंगा पड़ेगा। राऊत ने कहा कि भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं। अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ेगा। उद्योगपति नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ लंदन और ब्रिटेन में भाजपा की पूरी पलटन खड़ी हो जाएगी। राऊत ने कहा कि मेरे पास भाजपा के 120 नेताओं की सूची है, जो कि ईडी की जांच के लिए फीट बैठते हैं। अब मुझे देखना है कि ईडी उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करती है? राऊत ने कहा कि घर की महिला, बच्चों और परिवार पर हमले को नामर्दानगी कहते हैं। ऐसी नामर्दानगी कोई कर रहा है तो शिवसेना उसी के भाषा में जवाब देगी। शिवसेना डरती नहीं है। हम लोगों ने कुछ गलत नहीं किया है। राऊत ने दावा किया कि पिछले एक साल से भाजपा के कुछ महत्वपूर्ण लोग और उनके मध्यस्थ मुझसे मिलने का प्रयास कर रहे थे। उनका यही कहना था कि महाराष्ट्र की सरकार टिकने मत दीजिए। आप सरकार के मोह में मत पड़िए। हमने तय किया है कि  सरकार को किसी भी हालत गिराएंगे। इसके लिए हमारी पूरी मशीनरी तैयार है।

राऊत ने कहा कि मुझे ठाकरे परिवार के आसपास के लोग, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के 22 विधायकों की सूची दिखाई गई। इसमें शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का भी नाम था। मुझसे कहा गया कि ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियां इन विधायकों को गिरफ्तार करेगी। विधायकों पर दबाव डालकर उनसे इस्तीफा लिया जाएगा और सरकार गिराई जाएगी। मुझसे कहा गया कि हम सबको टाइट कर देंगे। इसके लिए ईडी की भूमिका महत्वपूर्ण है। शिवसेना विधायक सरनाईक को नोटिस इसका एक टोकन है। मुझे अलग-अलग माध्यम से धमकाने की कोशिश की गई। लेकिन मैंने कहा कि हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाइए। भाजपा महाराष्ट्र में बचेगी नहीं। राऊत ने कहा कि समय आने पर मैं पोल खोलूंगा कि कौन से लोग मुझसे मिलने आए थे।

10 साल पहले के कर्ज को लेकर अचानक जागी ईडी
राऊत ने कहा कि मेरे पत्नी ने 10 से 12 साल पहले घर लेने के लिए अपनी दोस्त से 50 लाख रुपए का कर्ज लिया था। इस कर्ज की जानकारी आयकर विभाग और राज्यसभा के चुनाव के हलफनामें में दी गई है। लेकिन राज्य की सरकार नहीं गिर पाई तो इस कर्ज को लेकर ईडी अचानक जाग गई है। राऊत ने कहा कि पिछले तीन महीनों से भाजपा के तीन लोग मुंबई के ईडी के कार्यालय में लगातार जाकर दस्तावेज बाहर निकाल रहे हैं। यदि ऐसा नहीं है तो भाजपा के जो लोग मेरे बारे में बोल रहे हैं उन्हें नोटिस के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती। राऊत ने कहा कि हम लोगों से पिछले डेढ़ महीने से ईडी पत्रव्यवहार कर रही है। ईडी को जो जानकारी चाहिए थी वह हमने दो बार दी है। लेकिन ईडी ने अपने पत्र में पीएमसी बैंक घोटाला और एचडीआईएल के किसी प्रकरण का उल्लेख नहीं किया है। यदि ईडी ने पत्र में यह उल्लेख नहीं किया है कि उसे किसकी जांच करनी है तो भाजपा के बंदर क्यों उछल रहे हैं। राऊत का इशारा भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की ओर था।

राऊत ने कहा कि एचडीआईएल के बारे में बात करने वाले भाजपा के बंदर बताएं कि पार्टी को एचडीआईएल से कितना चंदा मिला है। मेरे पास अभी 20 करोड़ रुपए की जानकारी है। राऊत ने कहा कि मैं ईडी की नोटिस का सम्मान करता हूं। वह सरकारी मशीनरी है। भले ही वह भाजपा का पोपट है। हम ईडी के नोटिस का उत्तर देंगे। लेकिन बदले की भावना से कोई कार्रवाई होगी तो उसका राजनीतिक तरीके से ही जवाब दिया जाएगा। राऊत ने कहा कि मेरी पत्नी पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय में जाएंगी अथवा नहीं। इस पर मैंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से चर्चा के बाद फैसला लूंगा।

राऊत की पत्नी के खाते में पैसे भेजे गए- सोमैया
राऊत के आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि ईडी एचडीआईएल द्वारा पीएमसी बैंक में किए घोटाले की जांच कर रही है। ईडी और मुझे पता चला है कि एचडीआईएल का कुछ पैसा प्रवीण राऊत के पास गया है। प्रवीण की तरफ से अपनी पत्नी माधुरी को पैसे दिए हैं। फिर माधुरी के जरिए यह पैसा वर्षा राऊत के बैंक खाते में गया है। इस संबंध में ईडी नोटिस भेजकर जानकारी चाहती है तो राऊत को इतना हंगामा करने की आवश्यकता क्या है? पैसा चोरी का है हिसाब तो देना पड़ेगा।

गलत नहीं किया तो डरने की जरुरत नहीः फडणवीस
जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईडी का दुरुपयोग कांग्रेस के शासनकाल में होता था। भाजपा सरकार में ईडी का गलत इस्तेमाल नहीं होता है। फडणवीस ने कहा कि यदि राऊत ने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा कि सबूत के बिना ईडी नोटिस नहीं भेजती है। राऊत इतना बड़बड़ करते हैं। उन्हें ईडी के सामने बोलने दीजिए। राणे ने कहा कि राऊत को पूरी जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने एक करोड़ रुपए की संपत्ति ली थी। अभी उसका मूल्य 11 से 12 करोड़ रुपए है। उन्हें यह संपत्ति एक करोड़ रुपए में कैसे मिल गई।
 
ईडी कार्यालय पर भाजपा कार्यालय का पोस्टर

महानगर के दक्षिण मुंबई स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के सामने सोमवार को एक बैनर लगा नजर आया। इसमें लिखा था ‘भाजपा प्रदेश कार्यालय’। सूत्रों के अनुसार शिवसैनिकों ने यह पोस्टर लगाया है। दूसरी ओर शिवसेना भवन में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता सोमैया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

Created On :   28 Dec 2020 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story