कटुता खत्म करने वाले बयान की उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने की तारीफ   

Shiv Sena praises Uddhav Thackeray for his remark that ends bitterness
कटुता खत्म करने वाले बयान की उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने की तारीफ   
मुंबई कटुता खत्म करने वाले बयान की उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने की तारीफ   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मुखपत्र सामना की संपादकीय में पहली बार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सत्तारूढ़ और विपक्ष के बीच कटुता कम करने वाले बयान को लेकर तारीफ की गई है। साथ ही उन्हें प्रदेश के विकास के लिए काम पर लग जाने की सलाह भी दी गई है। शुक्रवार को सामना के मुखपत्र में लिखा गया कि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की राजनीति में इससे पहले इतनी कटुता कभी नहीं थी। लेकिन यह कटुता किसने पैदा की? यदि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद साल 2019 के विधानसभा चुनाव में दे दिया गया होता तो कटुता की चिंगारी भड़कती ही नहीं। फडणवीस के मन में कटुता खत्म करने की बात आई है। उन्हें कटुता खत्म करने का बीड़ा उठाना चाहिए। कटुता खत्म करके उन्हें राज्य के लिए काम पर लग जाना चाहिए। सत्ताधारी और विपक्ष को एक-दूसरे की ईमानदारी पर विश्वास करके काम करना चाहिए। पार्टी की इस भूमिका पर पुणे में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि राजनीति चलती रहती है। सत्तारूढ़ दलों को राजनीति को किनारे रखकर राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि शिवसेना की यह भूमिका गठबंधन के लिए पहल करने की दिशा में एक कदम है। शिवसेना की इस भूमिका से गठबंधन का कोई संबंध नहीं है। 

Created On :   28 Oct 2022 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story