- Home
- /
- राऊत पर ईडी की कार्रवाई के विरोध...
राऊत पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन

By - Bhaskar Hindi |1 Aug 2022 6:00 AM IST
शासकीय विश्रामगृह के सामने लगाए नारे राऊत पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। पत्रा चाल घोटाला मामले में शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत के निवास पर ईडी ने छापामार कार्रवाई शुरू की और दोपहर के समय संजय राऊत को ईडी के अधिकारियों ने हिरासत में लिया। कार्रवाई के विरोध में शिवसेना ने रविवार 31 जुलाई को स्थानीय शाासकीय विश्रामगृह के सामने जबरदस्त नारेबाजी की। शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया। इस समय शिवसेना के संपर्क प्रमुख पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, जिला प्रमुख राजेश वानखडे, पूर्व जिला प्रमुख नाना नागमोते, सुनील राऊत, श्याम धाने, संजय गव्हाले, नितीन तारेकर, पंजाबराव तायवाड़े, पूर्व पार्षद अर्चना धामने, जयश्री कुर्हेकर, प्रतिभा बूबशेट्टीवार व बड़ी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।
Created On :   1 Aug 2022 11:28 AM IST
Next Story