- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Shiv Sena target on Modi, praised Pandit Nehru in samna
दैनिक भास्कर हिंदी: इमरान खान के बहाने शिवसेना ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कर दी नेहरु की तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सत्ता में भागीदार शिवसेना इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी ने अब पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के बहाने मोदी पर निशाना साधा है। पार्टी के मुख पत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि पाक प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम मोदी के पदचिन्हों पर चल कर कामकाज करने का निर्णय लिया है। वे पाकिस्तान को कर्ज के बोझ से उठाने के लिए खर्चों में कटौती कर रहे हैं। ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था, लेकिन खुद को इससे अलग रखकर।
संपादकीय में कहा गया है कि आज दिल्ली में बादशाही शानो-शौकत है। हर स्तर पर पैसे उड़ाए जा रहे हैं। प्रधानसेवक मोदी ने मंत्रियों की गाड़ियों से लालबत्ती निकलवा दी पर इससे मंत्रियों की फौज और खर्च कम नहीं हुआ। प्रधान सेवक के शानौ-शौकत में किसी तरह की कमी नहीं आई। ऐसे में यदि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कटौती की हिंदुस्तानी राह अपना रहे होंगे तो उनका भगवान ही मालिक। भारत में तो लोग सरकार को चुना लगा कर विदेश भाग जा रहे हैं।
पंडित नेहरु ने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए खुद के द्वारा कमाई गई संपत्ति देश को अर्पित कर दी। घर के चांदी के बर्तन भी बेचने पड़े पर अब कोई ऐसा करता नहीं दिखाई दे रहा। भ्रष्टाचार विरोधी मशीनरी का इस्तेमाल अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए किया जा रहा है। इमरान खान ने भी चुनाव के पहले पाकिस्तानी जनता को बड़े-बड़े सपने बेचे हैं।
इमरान का दावा था कि सत्ता में आते ही पाकिस्तान के अच्छे दिन शुरु होंगे। लेकिन अब शपथ लेते ही उनको ध्यान आया कि चुनावों के समय जो जुमलेबाजी की थी, उसे हकीकत में बदलना कठिन है। पार्टी ने इमरान खान को हिंदुस्तान की मौजूदा राजनीति का अध्ययन करने अथवा इसके लिए नवजोत सिंह सिद्धु की क्लास लेने की सलाह दी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना सांसद के खिलाफ आरोप दाखिल करने क्यों नहीं दी अनुमति : हाईकोर्ट का सरकार से सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना के कारण विदर्भ बना भाजपा का गढ़, अकेले लड़कर बढ़ाएंगे अपनी ताकत : कीर्तिकर
दैनिक भास्कर हिंदी: विस्फोटक बरामद मामला : शिवसेना के पूर्व नगरसेवक ने निभाई थी फाइनेंसर की भूमिका
दैनिक भास्कर हिंदी: मातोश्री के बाहर उद्धव के खिलाफ नारेबाजी, पवार पर टिप्पणी से भड़कीं महिला समर्थक
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी को मालूम है पाकिस्तान कभी भारत का मित्र नहीं बन सकता : संजय राऊत