- Home
- /
- भाजपा-मनसे को जवाब देने राज्यभर में...
भाजपा-मनसे को जवाब देने राज्यभर में सभाएं करेगी शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदुत्व के मुद्दे पर घिरी शिवसेना अब राज्यभर में जनसभाए आयोजित कर राज ठाकरे और भाजपा को जवाब देगी। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के हिंदुत्ववादी अवतार के बाद हिंदुत्व को लेकर शिवसेना सजग हो गई है। 14 मई को बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में शिवसेना पक्ष प्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सभा के बाद शिवसेना राज्यभर में सभाए आयोजित कर भाजपा-मनसे को जवाब देगी। 14 मई को बीकेसी में होने वाली सभा में शिवसेना शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि शिवसेना को जवाब हमला बोलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं को संदेश दिया है कि शिवसेना चुप नहीं बैठने वाली है। राऊत ने कहा कि विपक्ष को हिंदुत्व पर बोलने का अधिकार नहीं है। उनाक हिंदुत्व नकली है। 14 मई को बीकेसी में शिवसेना की पहली भव्य सभा होगी। उसके बाद दूसरी सभा मराठवाडा में होगी। इसके बाद महाराष्ट्रभर में ऐसी सभाएं होंगी।
Created On :   30 April 2022 6:45 PM IST