- Home
- /
- नामकरण पर योगी को कोसने वाली...
नामकरण पर योगी को कोसने वाली शिवसेना बदलना चाहती है मलबार हिल का नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शहरों के नाम बदलने पर उनकी आलोचना करने वाली शिवसेना अब खुद भी नामकरण में जुट गई है। पार्टी दक्षिण मुंबई के मलबार हिल इलाके का नाम रामनगरी करना चाहती है। इसके लिए शिवसेना की तरफ से मुंबई मनपा सदन में प्रस्ताव रखा गया है। मनपा सदन से मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को मनपा आयुक्त के पास अभिप्राय लिए भेजा जाएगा।
रामनगरी नाम रखना चाहती है शिवसेना, मुंबई मनपा में प्रस्ताव
मुंबई मनपा के सुधार समिति के अध्यक्ष दिलीप लांडे ने मनपा सदन में सूचना प्रस्ताव तहत मलबार हिल का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा। लांडे का कहना है कि मलबार हिल परिसर में ब्रिटिश काल में मलबारी लोगों की संख्या अधिक होने के कारण इस इलाके का नाम मलबार हिल पड़ा था। लांडे के अनुसार वनवास के दौरान भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के साथ इस इलाके में ठहरे थे। इस लिए इस इलाके का नाम रामनगरी रखा जाए।
लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को ‘लॉलीपॉप"
गौरतलब है कि मलबार हिल इलाके में मुख्यमंत्री आवास, सरकारी अतिथि गृह सहयाद्री, मंत्रियों के बंगले सहित बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश का सरकारी आवास स्थित है। इसके पहले उत्तर प्रदेश में फैजाबाद व अयोध्या का नाम बदले जाने पर शिवसेना ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के शहरों का पुन:नामकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘लॉलीपॉप" है।
Created On :   7 Dec 2018 7:17 PM IST