शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया के साथ की धक्कामुक्की

Shiv Sena workers scuffle with Kirit Somaiya
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया के साथ की धक्कामुक्की
भाजपा नेता का आरोप शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया के साथ की धक्कामुक्की

डिजिटल डेस्क, मुंबई । शिवसेना सांसद संजय राऊत के साझेदार सुजीत पाटकर के खिलाफ शिकायत करने पुणे महानगरपालिका गए भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ उत्तेजित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की जिससे वे जमीन पर गिर गए। सोमैया को चोट आई है। इस दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं नेभाजपा नेता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमैया ने ट्विट कर कहा कि ‘पुणे में शिवसेना के गुंडों ने मुझ पर हमला किया।’
 विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने सोमैया पर हमले की निंदा की है।

जम्बो कोविड केयर सेंटर में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर सोमैया शनिवार को पुणे गए थे। पुणे मनपा परिसर में उनके साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की। शिवसेना कार्यकर्ताओं की आक्रमकता को देखते हुए सोमैया के सुरक्षा रक्षकों ने उन्हें वाहन में बैठाया और वे वहां से निकल गए। इस घटना से शिवसेना-भाजपा के बीच तनाव पैदा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस राज्य में कानून व्यवस्था है कि नहीं? आरोपों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो सीधे गुंडागर्दी पर उतारु हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून का पालन करते हैं पर इसका मतलब यह नहीं कि गुंडागर्दी सहन करेंगे। महाराष्ट्र में लोकतंत्र दो दबाने का काम न किया जाए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटील ने कहा कि इस तरह के हमलों से सोमाया डर कर चुप होने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा। 

Created On :   5 Feb 2022 2:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story