- Home
- /
- शिवसेना के महानगर प्रमुख ने राणा के...
शिवसेना के महानगर प्रमुख ने राणा के कार्यकर्ता पर किया हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । राजापेठ चौराहे पर गुरुवार की शाम खड़े युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता सूरज मिश्रा को शिवसेना के महानगर प्रमुख तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने घेर कर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उन्हें तलवार दिखाकर धमका गया।
जानकारी के मुताबिक हनुमान चालीसा का पठन करने मुंबई पहुंचे राणा दंपति पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया था। 12 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद जमानत मंजूर की थी।
जश्न में युवा स्वाभिमान के कुछ कार्यकर्ताओं ने राजापेठ चौराहे पर जश्न मनाते हुए शिवसेना कार्यालय की तोड़फोड़ की थी। जिसमें पांच आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी तभी शिवसेना के महानगरप्रमुख पराग गुडधे ने राणा के कार्यकर्ताओं को देखने की धमकी दी थी। इसी बीच गुरुवार की शाम 6 बजे अंबापेठ प्रभाग के अध्यक्ष तथा युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता सूरज मिश्रा राजापेठ की पूजा सामग्री दुकान के समीप खड़े थे, तभी उनके पास एक कार आगे रुकी। इसमें से महानगर प्रमुख पराग गुडधे व अन्य 6 से 7 शिवसेना के कार्यकर्ता नीचे उतरे। सूरज मिश्रा को घेरकर पराग गुडधे ने चाटा मारा। तलवार दिखाकर कहा कि अब रवि राणा और अनूप अग्रवाल की बारी है। यह कहकर वहां से निकल गए। इस दौरान लोगों की भीड़ काफी इकट्ठा हो गई थी। पश्चात सूरज मिश्रा ने राजापेठ थाने में पहंुच शिकायत दर्ज की। पुलिस ने पराग गुडधे समेत उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। घटना से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।
Created On :   10 Jun 2022 2:40 PM IST