- Home
- /
- शिवाजी के मतदाताओं ने ठाकरे के...
शिवाजी के मतदाताओं ने ठाकरे के "विकास' को नकारकर चुना देशमुख की "प्रगति' को

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ की सबसे बड़ी शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारी परिषद के परिणाम में संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष प्रगति पैनल के उम्मीदवार हर्षवर्धन देशमुख विजयी हुए। उन्होंने विकास पैनल के उम्मीदवार नरेशचंद्र ठाकरे को पराजित कर शानदार जीत हासिल की। प्रगति पैनल ने 9 सीटों में से अध्यक्ष पद समेत कुल 8 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, विकास पैनल के एकमात्र उम्मीदवार केशवराव मेतकर उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए।
शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और चार सदस्य ऐसे कुल 9 पदों के लिए रविवार 11 सितंबर को चुनाव हुए। पंचवटी चौक स्थित शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। 774 मतदाताओं में से 672 मतदाताओं ने मतदान किया। शाम से देर रात तक मतगणना चली, जिसमें एक के बाद एक प्रगति पैनल के 8 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करवाई। उपाध्यक्ष पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रगति पैनल के दिलीप भगवंत इंगोले और विकास पैनल के बालासाहब वैद्य के बीच सीधा मुकाबला था। वहीं, 4 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे।
देर रात आए परिणाम में अध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन देशमुख 389 मत लेकर निर्वाचित हुए। उनके प्रतिद्वंदी विकास पैनल के नरेशचंद्र ठाकरे को 272 वोट मिले, जबकि 1 वोट अवैध घोषित किया गया। इसी तरह कोषाध्यक्ष पद के हुए चुनाव में प्रगति पैनल के दिलीप इंगोले 424 वोट लेकर विजयी हुए। उन्होंने विकास पैनल के बालासाहब वैद्य को पराजित किया। वैद्य को 242 वोट मिले। इसमें 5 वोट अवैध रहे। जबकि 1 वोट पर आपत्ति दर्ज की गई। उपाध्यक्ष पद के लिए प्रगति पैनल के डाॅ. रामचंद्र शेलके, एड. गजानन पुंडकर और एड. जयवंत पाटील मैदान में थे। जबकि विकास पैनल की तरफ से डॉ. अशोक अरबट, केशवराव मेतकर, विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शरद तसरे तथा विट्ठल वाघ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में थे।
कार्यकारिणी के चार सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रगति पैनल के चारों उम्मीदवार हेमंत कालमेघ, केशव गावंडे, सुरेशदादा खोटरे और सुभाष बनसोड भारी मतों से निर्वाचित हुए। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. प्रमोद झाडे को 156 और आनंद देशमुख को 59 वोट मिले। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के प्रगति पैनल का ही चुनाव में वर्चस्व रहने और 9 में से 8 प्रत्याशी निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों ने शिवाजी बीपीएड मैदान पर आतिशबाजी और गुलाल उड़ाते हुए हर्ष व्यक्त किया।
Created On :   13 Sept 2022 1:48 PM IST