शिवलिंग पर चढ़ाई Traffic police के चालान की प्रतियां

Shivalinga climbing copies of invoices
शिवलिंग पर चढ़ाई Traffic police के चालान की प्रतियां
शिवलिंग पर चढ़ाई Traffic police के चालान की प्रतियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फुटपाथ पर धंधा कर गुजर-बसर करने वालों का गुस्सा सावन सोमवार को इस कदर फूटा कि इन लोगों ने Traffic police से मिले चालान को बेल पत्र की जगह शंकर जी पर अर्पित कर दिया। यह विरोध नागपुर टाउन वेंडर कमेटी के सदस्यों ने किया। 

नागपुर टाउन वेंडर कमेटी के सदस्यों ने वर्धमान नगर देशपांडे लेआउट स्थित शिव मंदिर में बेलपत्र की जगह Traffic पुलिस से मिले चालान को शिवजी पर चढ़ाया और सामने पूर्व कमिश्नर श्रावण हार्डीकर का छायाचित्र रख कर, उनकी पूजा अर्चना की। सदस्यों ने कहा कि प्रतिदिन Traffic police हमारे साथ जबरदस्ती करते हुए सामान जब्त कर लेती है। हफ्ते में 5 बार चालान देना पड़ रहा है, जिससे हम लोग परेशान हो गए हैं। जो उन्हें पैसा देता है उनके खिलाफ चालान नहीं बनता और जो नहीं देता उसे खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी को लेकर नागपुर टाउन वेंडर कमेटी के सदस्य नंदकिशोर शर्मा ने अपने साथियों के साथ शिव भगवान की आरती कर Traffic police को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की।

Created On :   24 July 2017 7:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story