छह दिनों में चार गुना बढ़े शिवभोजन थाली के ग्राहक 

Shivbhojan Thali customers increased four times in six days
छह दिनों में चार गुना बढ़े शिवभोजन थाली के ग्राहक 
छह दिनों में चार गुना बढ़े शिवभोजन थाली के ग्राहक 

डिजिटल डेस्क,  मुंबई।  कोरोना वायरस के कहर के चलते लागू तालाबंदी की स्थिति में प्रदेश सरकार की शिवभोजन थाली की खपत में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में बीते छह दिनों में शिवभोजन का लाभ लेने वालों की संख्या में करीब चार गुना बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को राज्य भर में55 हजार 620 लोगों ने शिवभोजन थाली का लाभ लिया। जबकि पिछले 29  मार्च को राज्य में 15 हजार 695 लोगों ने शिवभोजन थाली का लाभ लिया था।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को 48 हजार 75 थाली, 1 अप्रैल को 37 हजार 765 थाली,  31 मार्च को 30 हजार 678 और30 मार्च  को 23 हजार 442 थाली की खपत हुई थी। राज्य में भोजनालय के केंद्रों पर सुबह 11 से 3 बजे तक गरीबों और बेघरों को केवल 5 रुपए में थाली उपलब्ध कराई जाती है। सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य भर में 473 केंद्रों पर प्रति दिन 90 हजार थाली उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। 

विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही तहसील स्तर पर सभी केंद्र शुरू होंगे। इससे राज्य में प्रति दिन 1 लाख शिव भोजन थाली उपलब्ध हो सकेगी। इससे पहले प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर जून महीने तक के लिए शिवभोजन थाली की कीमत 10 रुपए से घटाकर 5 रुपए करने की घोषणा की थी। इसके अनुसार कीमत कम होने के बाद शहरी इलाकों के भोजनालय चालकों को सरकार की ओर से प्रति थाली 45 रुपए और ग्रामीण इलाकों के भोजनालयों को प्रति थाली 30 रुपए दिए जाते हैं। जबकि केंद्र चालक 5 रुपए ग्राहकों से लेते हैं। 

नागपुर के दो भोजनालय ग्राहकों से नहीं ले रहे पैसे
नागपुर के डागा अस्पताल के पास स्थित स्वयंरोजगार सेवा सहकारी संस्थाके भोजनालय केंद्र के यशवंत पांडे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि हमें सरकार की ओर से ग्राहकों से प्रति थाली 5 रुपए लेने को कहा गया है लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजरहम लोग फिलहाल ग्राहकों से 5 रुपए भी नहीं ले रहे हैं। पांडे ने कहा कि तालाबंदी के कारण भोजन थाली की मांग ज्यादा है। सड़कों पर रहने वाले गरीब और बेघर लोग भोजन थाली खाने के लिए आते हैं। ऐसे लोगों से पैसे मांगना भी उचित नहीं लगता। वहीं नागपुर के गणेशपेठ बस स्टेशन के पास स्थित श्री गणेश भोजनालय के हर्षल शिंदे भी ग्राहकों से पैसे नहीं ले रहे हैं। 


पिछले छह दिनों की शिवभोजन थाली की स्थिति
  तारीख            थाली की खपत

3 अप्रैल2020  -55 हजार 620
2 अप्रैल 2020  -48 हजार75
1 अप्रैल 2020  -37हजार765
31 मार्च 2020  -30हजार678
30 मार्च 2020  -23हजार442
29 मार्च 2020 - 15हजार695
 

Created On :   3 April 2020 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story