- Home
- /
- MP : पेट्रोल-डीजल पर लगेगा 50 पैसा...
MP : पेट्रोल-डीजल पर लगेगा 50 पैसा सेस, शिवराज कैबिनेट का फैसला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसा सेस लगाने का ऐलान किया। साथ ही कहा कि सेस का पैसा मध्यप्रदेश की सड़कों पर खर्च किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मोटर स्पीड अध्यादेश 2018 के तहत डीजल पर 50-50 पैसे सेस लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेस से जमा पैसे का उपयोग सड़कों पर इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने स्कूल उन्नयन के तहत 1736 स्कूलों में नए बिजली कनेक्शन देने और नए फर्नीचर पर 100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
आज हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नियम 1998 में सहरिया को शामिल किया जाएगा। मंत्री मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने रक्षा अनुसंधान संस्थान DRDO को मुरैना में 334 हैक्टेयर जमीन का हस्तांतरण किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत 363 करोड़ रुपए के काम होंगे। साथ ही विद्युत नियामक आयोग में अस्थाई 82 पदों को साल 2020 तक निरंतर रखा जाएगा। सरकार ने स्कूलोंं के उन्नयन के लिए 2020 तक के लिए योजना तैयार की हैं। इसके तहत प्रदेश के 820 हाई और 540 हायर सेकंडरी स्कूलों पर विभिन्न मदों में 468 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कैबिनेट के फैसले
सांसदों को 25 लाख स्वेच्छानुदान देगी सरकार
लोकसेवा नियमों में बदलाव किया जाएगा
महिला क्रिकेट टीम के लिए 50 लाख रुपए का पुरस्कार
2020 तक ओलंपिक की तैयारी के लिए 21 करोड़ रुपए मंजूर
खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए 90 करोड़ मंजूरी
माध्यमिक शिक्षा विस्तार की योजना को मंजूरी
आपदा प्रबंधन के लिए 7 पदों को मंजूरी
Created On :   3 Jan 2018 12:16 PM IST