- Home
- /
- डूब प्रभावित क्षेत्र, प्याज खरीदी...
डूब प्रभावित क्षेत्र, प्याज खरीदी जैसे मुद्दों पर घिरी शिवराज सरकार

डिजिटल डेस्क,भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शिवराज सरकार पर नर्मदा डूब प्रभावितों और आंदोलनकारियों के साथ अग्रेंजों की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अजय सिंह का कहना है कि एक ओर मुख्यमंत्री आंदोलनकारियों के साथ नरमी से पेश आने का निर्देश देते हैं दूसरी ओर वहां दहशत फैलाने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात कर रखा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बड़वानी सहित डूब प्रभावित क्षेत्रों में सरकार ने आंदोलनकारियों के खिलाफ जो तैयारी की है, उससे लगता है कि वहां पर युद्ध होने वाला हो। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि जब 98 प्रतिशत पुनर्वास का काम हो चुका हैं तो फिर वहां के डूब प्रभावित आंदोलन करने के लिए सड़क पर क्यों उतरे हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान एक ऐसे पुजारी हैं जो अपने भगवान के साथ ही विश्वासघात कर रहे हैं, गुजरात कि हितों का संरक्षण करने के लिए।सिंह ने कहा कि आज डूब प्रभावित क्षेत्र के नागरिक सरकार के संवेदनहीन रूख के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और सासंद कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया। कमलनाथ नेआरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों के नाम पर पहले प्याज खरीदी, बाद में नीलामी और फिर सड़ना बताकर नष्ट किए जाने के नाम पर किए गए घोटाला किया है। इस घौटाले से जनता सस्ती प्याज को कई गुना महंगी खरीदने पर मजबूर है।
किसानों के नाम पर किए गए इस फर्जीवाड़े का फायदा किसानों को तो नहीं मिला, लेकिन अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकार में बैठे जि़म्मेदारों को जरूर हुआ। उन्होंने कहा कि करीब 800 करोड़ की प्याज खरीदी बताकर उसमें से करीब 200 करोड़ का प्याज नष्ट बताकर उसे ठिकाने लगाने के नाम पर बड़ा खेल खेला गया। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार को इस पूरे मामले पर सारी खरीदी, नीलामी,सड़ने, नष्ट करने व परिवहन के आंकड़े व खर्च सार्वजनिक करए चाहिए।
Created On :   2 Aug 2017 7:02 PM IST