- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Shivraj Singh Chauhan says Congress is the biggest communal party
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज सिंह बोले- कांग्रेस सबसे बड़ी कम्युनल पार्टी है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को सबसे बड़ी कम्युनल पार्टी बताया है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के कर्जमाफी के दावे पर भी पलटवार किया है। शिवराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी से अगर कोई कहेगा तो क्या वह आसमान से चांद भी ले आएंगे? वह कुछ भी बोलते रहते हैं।' बता दें कि कांग्रेस ये कहती रही है कि अगर मध्य प्रदेश में उनकी सरकार आई तो किसानों का 10 दिनों में कर्ज माफ कर देंगे।
कांग्रेस को कम्युनल पार्टी बताते हुए शिवराज सिंह ने कहा, 'कभी उन्हें मुस्लिमों का वोट चाहिए, कभी वे मंदिर जाने की कोशिश करते हैं। कभी टोटका भी करते हैं। उनके एक नेता नींबू और मिर्च की माला पहनकर घूम रहे हैं। धर्म के आधार पर वोट नहीं लेना चाहिए।' बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मुस्लिम वोट को लेकर बात करते हुए दिखाए दे रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। इसके अलावा हबीबगंज थाने में भी शिकायत कर कमलनाथ को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी। वहीं मप्र में विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत राहुल गांधी ने महाकाल के दर्शन के साथ की थी। इसके अलावा भी वह कई मंदिरों में गए थे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। ईवीएम और मतदान से संबंधित अन्य जरूरी चीजों के साथ ही फोर्स, वाहन आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मध्य प्रदेश में कुल पांच करोड़ तीन लाख 94 हजार 86 मतदाता है जो सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 28 नवंबर को मतदान के बाद ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में कैद हो जाएगीं और 11 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जानिए पाकिस्तान से लौटे युवक ने सीएम शिवराज सिंह को क्यों दी जान से मारने की धमकी
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम शिवराज सिंह ने देखी मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’
दैनिक भास्कर हिंदी: झमाझम बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया मेडिकल कालेज का शिलान्यास
दैनिक भास्कर हिंदी: हम छू लेंगे आसमां योजना : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों का किया मार्गदर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पर हुई PhD, राज्यपाल ने की अवॉर्ड