- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- shivsena distributed 'Ghotalebaj Bhajpa' on completing 3 years of government
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना ने ‘घोटालेबाज भाजपा’ नाम से बांटी किताबें, व्यापम घोटाले का भी किया जिक्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियों को गिनाने में जुटी बीजेपी के खिलाफ सहयोगी शिवसेना आक्रामक हो गई है। शिवसेना की तरफ से बीजेपी के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी पुस्तिका ‘घोटालेबाज बीजेपी’ पार्टी पदाधिकारियों को बांटी गई है। बुधवार को दादर स्थित शिवसेना भवन में पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी के जिला प्रमुख और संपर्क प्रमुखों की बैठक हुई।
बैठक में ‘घोटालेबाज बीजेपी’ शार्षक वाली किताब बांटी गई। 56 पन्नों की इस किताब में बीजेपी के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, शिक्षा मंत्री विनोद तावडे, खाद्य व आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट, बीजेपी सांसद किरीट सोमैया, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह, बीजेपी शासित राज्यों के मंत्रियों पर लगे घोटाले के आरोप समेत दूसरे मंत्रियों और नेताओं की तस्वीर के साथ आरोपों का उल्लेख किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले का भी जिक्र है। शिवसेना की मंशा है कि इस किताब के जरिए बीजेपी के मंत्रियों के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को घर-घर पहुंचाया जाए। बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि हम लोग किताब को गांवों में लेकर जाकर बीजेपी के मंत्रियों की सच्चाई बताएंगे।
कभी भी हो सकते हैं चुनाव, तैयार रहने का निर्देश
इससे पहले बैठक में उद्धव ने पार्टी पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है। उद्धव ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। इसलिए आप लोगअपने-अपने इलाके में जाकर अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए। उद्धव ने बीजेपी के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, महंगाई, किसान कर्ज माफी समेत अन्य मुद्दों को जनता के बीच उठाने को कहा है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एक वर्ष में ही उखड़ने लगा गोदावरी नदी का ये पुल, पड़ने लगीं दरारें
दैनिक भास्कर हिंदी: 'ड्रंक एंड ड्राइव' पर रद्द होगा लाइसेंस, मनोचिकित्सक की NOC होगी जरूरी!
दैनिक भास्कर हिंदी: POS मशीन से खाद ब्रिकी करने वाला देश का पहला बड़ा राज्य होगा महाराष्ट्र
दैनिक भास्कर हिंदी: Alert: महाराष्ट्र में बड़े सायबर हमले का खतरा, जारी हुई एडवायजरी