- Home
- /
- शिवसेना सांसद की मांग- वानखेड़े...
शिवसेना सांसद की मांग- वानखेड़े स्टेडियम के सीटिंग स्टैंड को दिया जाए अजित वाडेकर का नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा सीट से शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किसी एक स्टैंड को भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का नाम देने की मांग की है। शेवाले ने इस संबंध में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि वाडेकर के निधन से देश के क्रिकेट जगत को बड़ी हानि हुई है।
शेवाले ने लिखा है, "मुंबई के निवासी वाडेकर ने क्रिकेट के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम कमाया है। इसका सभी मुंबईवासियों को अभिमान है। वाडेकर की क्रिकेट की पारी को नमन करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड को उनका नाम दिया जाना चाहिए। वाडेकर ने भारत की क्रिकेट टीम को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ विदेशी धरती पर पहली जीत दिलाई थी। उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को वाडेकर के सम्मान में यह कदम उठाना चाहिए।
गौरतलब है कि 77 वर्षीय वाडेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे, उनका 15 अगस्त को निधन हो गया था। वाडेकर भारत के सबसे सफल कप्तानों और उम्दा लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों में शुमार थे। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले थे।
1 अप्रैल 1941 को मुंबई में हुआ था जन्म
अजीत वाडेकर का जन्म 1 अप्रैल 1941 को मुंबई में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी रेखा के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। उनका अंतररराष्ट्रीय करियर 8 साल का रहा। 1958 में उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट (फर्स्ट क्लास क्रिकेट ) की शुरुआत की थी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1966 में की थी। 1966 से 1974 तक आजीत वाडेकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। भारत ने वाडेकर की कप्तानी में ही 1971 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमों को टेस्ट में हराया था। भारत ने 24 अगस्त 1971 को इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था। यह इंग्लैंड की धरती पर भारत की पहली टेस्ट जीत थी।
Created On :   19 Aug 2018 11:47 PM IST