शिवसेना कार्यालय में तोड़फोड़, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Shivsena office vandalized, police arrested five accused
शिवसेना कार्यालय में तोड़फोड़, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार 
अमरावती शिवसेना कार्यालय में तोड़फोड़, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  राणा दंपत्ति की मुंबई के सत्र न्यायालय द्वारा जमानत मंजूर होने के बाद उत्साहित हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजापेठ चौक स्थित शिवसेना कार्यालय पर हमला कर वहां की कुर्सियों को इधर-उधर फेंक दिया और तोड़फोड़ कर दी। इस घटना से खलबली मच गई है। इस मामले की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री निवास स्थान के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने के कारण निर्माण हुई तनावपूर्ण स्थिति  को देखते हुए कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस ने सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था।

कारागृह में रहते बारहवे दिन बुधवार 4 मई को राणा दंपत्ति की मुंबई सत्र न्यायालय द्वारा जमानत मंजूर कर लिए जाने के बाद राणा समर्थकों ने उनके निवास स्थान के सामने काफी जल्लोष किया। पश्चात रात 11 बजे के दौरान कुछ कार्यकर्ता राजापेठ चौराहे पर शिवसेना कार्यालय के सामने पहुंचे और वहां आतीशबाजी करने के बाद शिवसेना कार्यालय में घुसकर कुर्सियों की फेंकफाक व तोडफोड करने लगे। इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा। लेकिन तब तक आरोेपी वहां से भाग गए थे। पश्चात शिवसैनिक भी वहां आ पहुंचे। संतप्त शिवसैनिकों ने कार्यालय पर हमला करनेवालों पर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। तब पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष अभिजीत देशमुख, अनिकेत देशमुख, मंगेश कोकाटे, अनुप अग्रवाल और सत्यम राऊत है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 143, 147, 138, 188 व शराब बंदी कानून की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए है। 

राणा दम्पति ने की कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील
बारह दिन बाद गुरुवार 5 मई को मुंबई कारागृह से बाहर आते ही राणा दंपत्ति ने अपने कार्यकर्ताओं को कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए शांति बनाए रखने का आह्वान किया। द्वेषभावना रख कोई भी कृत्य न करने के निर्देश राणा दंपत्ति की तरफ से स्विय सहायक जीतु दुधाने ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिए हंै।

शिवसैनिक देंगे जवाब: गुडधे
शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने चेतावनी दी है कि शिवसेना के कार्यालय पर हमला करनेवाले युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं को हम अपनी भाषा में जवाब देंगे। उनका आरोप था कि राणा समर्थक कार्यकर्ताआें ने शिवसेना कार्यालय की ताेड़फोड़ की। पेट्रोल से भरी बोतले भी वह साथ लाए थे। इस कारण उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। 
 

Created On :   6 May 2022 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story