- Home
- /
- प्रिविलेज कमेटी को बयान देने नहीं...
प्रिविलेज कमेटी को बयान देने नहीं पहुंचे थानेदार चोरमले

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिला न्यायालय के अधिवक्ता पर पिछले दिनों गाडगे नगर थाने में सरकारी काम में बाधा निर्माण कर पुलिस अधिकारी को धमकाने के मामले की छानबीन के लिए गठित प्रिविलेज कमेटी अमरावती पहुंची। कमेटी के सामने पीआई चोरमले बयान देने नहीं पहुंचे। उन्होंने कमेटी को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया कि वह नहीं आ सकते हैं क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति नहीं मिली है।
शासकीय विश्रामभवन में प्रिविलेज कमेटी में शामिल महाराष्ट्र व गोवा बार कौन्सिल के सदस्य नागपुर के एड. आसिफ कुरैशी, यवतमाल के एड. आशीष देशमुख व अमरावती के एड. अनिल विश्वकर्मा दोपहर 12 बजे पहुंचे। कमेटी ने मामले की छानबीन के लिए अधिवक्ता अंकुश तागड़े, गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले तथा जिस प्रेमी युगल की मिसिंग रिपोर्ट के लिए अधिवक्ता तागडे गाडगे नगर थाने में गए थे, उस प्रेमीयुगल को नाेटिस देकर बयान दर्ज कराने विश्रामगृह में बुलाया था। विश्रामगृह के कक्ष नंबर 8 में प्रिविलेज कमेटी की सुनवाई शुरू हुई। सर्वप्रथम अधिवक्ता तागड़े से शपथ लेकर उनका बयान दर्ज किया।
लगभग एक घंटे तक अधिवक्ता तागड़े से पूछताछ की गई। उसके बाद चांदुर बाजार से पहुंचे प्रेमीयुगल का बयान दर्ज किया। इसी बीच खबर है कि गाडगे नगर के थानेदार चोरमले ने रविवार की सुबह ही कमेटी को पत्र देकर वरिष्ठों की अनुमति नहीं मिलने से बयान देने विश्रामगृह में न पहंुच पाने पर खेद जताया। तीनों से पूछताछ कर कमेटी की दोनों सदस्य शहर से रवाना हो गए। पहले अमरावती जिला वकील संघ की ओर से एड. आसिफ कुरैशी और एड. आशीष देशमुख व एड. अनिल विश्वकर्मा का शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
Created On :   13 Jun 2022 1:07 PM IST