टेलीकॉम प्रोवाइडरों को झटका, सेल्स कमीशन 500 रुपए बंद

Shock to telecom providers, sales commission closed at Rs 500
टेलीकॉम प्रोवाइडरों को झटका, सेल्स कमीशन 500 रुपए बंद
टेलीकॉम प्रोवाइडरों को झटका, सेल्स कमीशन 500 रुपए बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीएसएनएल की तरफ से टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडरों को भारत फाइबर कनेक्शन पर मिलने वाला 500 रुपए कमीशन अब नए साल से नहीं मिलेगा। बीएसएनएल प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है, जिस पर 1 जनवरी 2021 से अमल होगा। टेलीकॉम प्रो‌वाइडरों को अब केवल रेवेन्यू कमीशन पर ही संतोष करना होगा। जिले में 70 से ज्यादा टेलीकॉम प्रोवाइडर हैं। 

भारत फाइबर की स्पीड ज्यादा
बीएसएनएल की तरफ से हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराए जा रहे हैं, जिसका नाम भारत फाइबर है। फिलहाल जो ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, उसकी रफ्तार 20 एमबीपीएस तक है, वहीं भारत फाइबर की रफ्तार 200 से 300 एमबीपीएस है। बीएसएनएल ने जिले में 70 से ज्यादा टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर (टीआईपी) नियुक्त किए हैं, जिन्हें सेल्स कमीशन के रूप में 500 रुपए व रेवेन्यू कमीशन (बिल पर) अलग से मिलता था। बीएसएनएल प्रबंधन ने आदेश जारी कर 1 जनवरी से प्रति कनेक्शन पर मिलने वाला 500 रुपए कमीशन बंद कर दिया। हालांकि रेवेन्यू कमीशन जारी रहेगा। जिले में ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन करीब 35 हजार हैं, वहीं भारत फायबर इंटरनेट कनेक्शन 9 हजार हैं। तेज रफ्तार को देखते हुए भारत फाइबर की मांग तेजी से बढ़ रही है। उपभोक्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन को रिप्लेस कर भारत फायबर लगा रहे हैं। भारत फायबर कनेक्शन 3500 से 5500 रुपए तक मिलता है। राउटर के हिसाब से इसके रेट कम ज्यादा होते हैं। 

रेवेन्यू कमीशन में कटौती नहीं 
भारत फाइबर पर सेल्स कमीशन व रेवेन्यू कमीशन मिलता था। प्रबंधन ने सेल्स कमीशन बंद कर दिया। टीआईपी को रेवेन्यू कमीशन जारी रहेगा। नागपुर समेत देश भर में यह सर्कुलर 1 जनवरी से लागू हो रहा है। भारत फाइबर की स्पीड काफी ज्यादा है आैर इसे जिले में जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। सेल्स कमीशन केवल एक बार मिलता था। 
-समीर खरे, जनसंपर्क अधिकारी बीएसएनएल नागपुर 

Created On :   31 Dec 2020 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story