- Home
- /
- आरेंज सिटी बनीं फिल्म निर्माताओं की...
आरेंज सिटी बनीं फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद, चल रही है ‘रेशटीप भावनांचा ढोल’ की शूटिंग

डिजिटल डेस्क नागपुर। आरेंज सिटी इन दिनों फिल्म निर्माताओं की भी पहली पसंद बन गई है। इन दिनों शहर के कई क्षेत्रों में मराठी फिल्म की शूटिंग चल रही है। माना जा रहा है कि शूटिंग के लिए सुविधाएं मिलने से अब यहां की फिल्में दर्शकों तक पहुंच रही हैं। हाल ही में शहर में बन रही मूवी ‘रेशटीप भावनांचा ढोल’ की शूटिंग नागपुर के कई इलाकों में हो रही है। खास बात यह है कि पूरी शूटिंग नागपुर में ही की गई है। वहीं शहर के लोकेशन बड़े से लेकर छोटे पर्दे के निर्माता-निर्देशकों की पसंद बन गए हैं। कम बजट वाली फिल्म बनाने की तैयारी शुरू है। मराठी फिल्मों की दस्तक से स्थानीय कलाकारों को मौका मिल रहा है। वहीं अब नई टेक्नोलॉजी ने संतरानगरी को ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। यहां फिल्में बनाई गई हैं, जिन्हें यहां के निर्देशकों को फिल्म महोत्सव में अवार्ड भी मिले हैं। रेशटीप मराठी मूवी पिता-पुत्री के संबंधों पर आधारित है। एक्टर अनूप ने बताया कि इसमें चाइल्ड आर्टिस्ट रिद्धि लोहे ने बेहतरीन काम किया है। ये बेहतरीन सब्जेक्ट पर बनी मूवी है।
लोकल कलाकारों को स्टेज
एक्टर व लेखक अनूप चौधरी बताते हैं कि फिल्मों के साथ सीरियल, प्री वेडिंग प्रोमो आदि ऐसे नए कॉन्सेप्ट आ गए हैं, जिससे स्थानीय कलाकारों को स्टेज मिल रहा है। सोशल मीडिया की मदद से अब यह परफार्मेंस अन्य राज्यों तक भी पहुंचा है। नागपुर और उसके आसपास में फिल्म, सीरियल आदि शूट करने वाले लोगों का कहना है कि अन्य जगहों से किफायत में यहां काम हो जाता है। बाहर से आने के बाद लागत कम होने से फिल्में बन रही हैं, जिससे लोकल कलाकारों को अच्छा मेहनताना दिया जाता है।
ये हैं पॉजीटिव थीम
शूटिंग के लिए लंबी दूरी नहीं है।
आसानी से अनुमति मिल जाती है।
सस्ती सामग्री होने से ज्यादा खर्च नहीं।
प्राकृतिक वादियों में टेंशन नहीं।
एक दिन में आ सकती है फिल्म यूनिट।
ये हैं टैलेंटेड लोकल कलाकार
‘रेशटीप भावनांचा ढोल’ फिल्म के निर्माता प्रकाश, निर्देश्क जागेवर ढोबले, संगीत पंकज, कैमरा मैन आदित्य राजगोपालन, यतिन केरेकर, भग्यश्री मोटे, स्वप्निल करीकर, अतुल महल्ले व रिद्धि लोहे का परफार्मेंस बेहतर है। बैकग्रांउड स्कोर समीर का है और सांउड डिजाइन स्वरूप जोशी का है।


Created On :   12 March 2018 2:16 PM IST