- Home
- /
- दुकान में लगी आग, बगल वाले मकान में...
दुकान में लगी आग, बगल वाले मकान में झुलसकर महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर परिसर के टेलर गली स्थित एक दुकान में आग लग गई। दुकान जलकर खाक हो गई। बगल का मकान भी आग की चपेट में आ गया। एक महिला की झुलसकर मौत हो गई।
6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं
अग्निशमन कार्यालय को सुबह 11.20 बजे मनपा के सदर में आग लगने की सूचना मिली। आग एक दुकान में लगी थी। अनिल काडरपवार के मकान में अलकाज अंसारी ने किराए पर कमरा लेकर दुकान लगाई थी। दुकान का फर्नीचर, यूनिक कार केयर, फ्रेशनर, स्टेशनरी, पैकेजिंग मटेरियल आग की भेंट चढ़ गया। अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटों ने पड़ोस के मकान को भी चपेट में ले लिया। दुकान के सामने खड़ा चार पहिया वाहन टाटा-एस और दो पहिया वाहन होंडा स्पेंलडर खाक हो गए। दुकान का 65 लाख रुपए और पड़ोस के मकान का 1 लाख रुपए के नुकसान का प्राथमिक अनुमान है। आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बाद में मिली मृत महिला की सूचना अग्निशमन दल आग बुझाकर वापस लौट गया। कुछ समय बाद सूचना मिली कि दुकान में जली स्थिति में एक महिला का शव पड़ा है। अग्निशमन दल के जवान वहां पहुंचे। महिला का शव निकाला गया। मृतक का नाम लता गोपाल काडरपवार बताया गया है। सदर पुलिस को सूचित किया गया। शव पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Created On :   8 Jan 2021 3:47 PM IST