- Home
- /
- हाइटेंशन तार की चपेट में आने से...
हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दुकान संचालक की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दुकान पर एक सीमेंट कंपनी का बोर्ड लगाते समय हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दुकान संचालक की मौत हो गई। मृतक का नाम खड़गांव रोड इंदिरा माता नगर, टेकड़ी वाड़ी निवासी धनलक्ष्मी हार्डवेयर दुकान संचालक गजानन उर्फ शाम महादेव अडले (36) है।
हथौड़ी तार से टकरा गई
जानकारी के अनुसार गजानन रविवार की शाम घर की बालकनी में खड़ा होकर कंपनी ने भेजा बोर्ड लगा रहा था। इस दौरान उसके हाथ की हथौड़ी का हाइटेंशन तार से स्पर्श हुआ और जोरदार करंट लगने से गजानन नीचे गिर पड़ा। गजानन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वाड़ी व गिट्टी खदान पुलिस मौके पर पहुंची। शव वाड़ी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। आगे की कार्रवाई पीआई प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में वाड़ी पुलिस कर रही है।
महिला सहित दो लोगों ने की खुदकुशी
महिला सहित फांसी लगाने से दो लोगों की मौत हो गई। अजनी और कपिल नगर थाने में आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज िकए गए हैं। गजानन नगर निवासी संपदा सुभाष गव्हाणकर (51) ने रविवार को सुबह 9.45 बजे के करीब रसोईघर में सीलिंग फैन को चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी तरह दूसरी घटना शनिवार को कपिल नगर थानांतर्गत महेश कालोनी में हुई। रमेश पटेल (26) मजदूरी करता था। तीन वर्ष से वह सीने में उठ रहे दर्द से परेशान था। दो-तीन दिन से यह दर्द काफी बढ़ गया था। संभवत इससे त्रस्त होकर उसने भी सीलिंग फैन को चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली है, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
Created On :   22 March 2021 12:58 PM IST