आधा दर्जन लोगों को बेची दुकान डेढ़ करोड़ में गिरवी रखी

Shop sold to half a dozen people pledged for one and a half crores
आधा दर्जन लोगों को बेची दुकान डेढ़ करोड़ में गिरवी रखी
आधा दर्जन लोगों को बेची दुकान डेढ़ करोड़ में गिरवी रखी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आधा दर्जन लोगों को बेची दुकानें बैंक में गिरवी होने का खुलासा हुआ है। अजनी थाने में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।  

कब्जा पत्र लिखकर दिया
अभिजीत नगर निवासी पीड़ित कपड़ा व्यापारी बिहारीलाल सोनी (45), गौतम मेश्राम, नीतेश शेलके, रामदयाल मालवीय, सुरेश जायस्वाल, हीरामन लांजेवार और महेशचंद्र गुप्ता नामक व्यक्तियों ने रामेश्वरी चौक स्थित गुप्ता कॉम्प्लेक्स में 25 जून 2006 से 25 फरवरी 2021 के दरमियान दुकान के कमरे रविशंकर चंद्रभान गुप्ता (47), पार्वती नगर निवासी से खरीदे थे। इसके ऐवज में रविशंकर को लाखों रुपए मिले थे। बदले में रविशंकर ने व्यापारियों को कब्जा पत्र लिखकर दिया है, लेकिन रजिस्ट्री नहीं दी है। रजिस्ट्री करने टालमटोल रवया अपनाने पर लोगों को उस पर संदेह हुआ। 

बैंक का नोटिस चस्पा होने पर हुआ खुलासा
इस बीच निजी बैंक ने इमारत को कब्जे में लेने का नोटिस चस्पा किया, तब पता चला है कि, रविशंकर ने कॉम्प्लेस पत्नी सपना के नाम किया है और इमारत निजी बैंक में  गिरवी रखकर उस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कर्जा लिया है। मामला थाने पहुंचा। प्रकरण दर्ज कया गया है। जांच जारी है। 

 

Created On :   1 March 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story