जिले के 12 कृषि केंद्रों को कारण बताओ नोटिस

Show cause notice to 12 agricultural centers of the district
जिले के 12 कृषि केंद्रों को कारण बताओ नोटिस
अमरावती जिले के 12 कृषि केंद्रों को कारण बताओ नोटिस

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कृषि विभाग के उड़नदस्ते ने जिले के विविध कृषि केंद्र पर पिछले एक माह से जांच-पड़ताल शुरू की है। अब तक 280 से अधिक कृषि केंद्र की जांच की जा चुकी है। इस बीच चार तहसील अंतर्गत 12 कृषि केंद्र पर किसानों को बेचे गए माल संदर्भ में लापरवाही पए जाने से कृषि विभाग ने शोकॉज नोटिस दिया है।

गौरतलब है कि मानसून के दस्तक देते ही जिले के किसानों ने खेत में बुआई की तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी ओर अच्छी फसल के लिए किसान द्वारा बाजार के विविध कृषि केंद्र से खाद, बीज और कीटनाशक दवाइयाें की खरीदारी कर रहे हंै। जबकि इस संदर्भ में कृषि विभाग द्वारा विशेष अधिनियम के तहत ही किसानों को खरीदी-बिक्री करना है। इसकी संपूर्ण जानकारी रखना अनिवार्य है, लेकिन बाजार में बड़े पैमाने पर नकली खाद और बीज की बिक्री होता देख विशेष उड़नदस्ता लगातार छापामार कार्रवाई कर रहा है। इस बीच जांच पड़ताल के दौरान परतवाड़ा, मोर्शी, धामणगांव व अमरावती तहसील अंतर्गत 12 कृषि केंद्रों पर लापरवाही पाई गई। जहां किसानों को बेचे गए माल का रिकार्ड न होने से संबंधित कृषि केंद्र संचालक पर कार्रवाई की लटकती तलवार नजर आ रही है। 

इस संदर्भ में कृषि विभाग ने शोकॉज नोटिस संचालकों को दी गई है। इसके पश्चात उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। दूसरी ओर फसल पर कीट पर नियंत्रण के लिए बाजार में विभिन्न कंपनियों के कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध है। जिसे कृषि विभाग द्वारा अधिकृत किया गया है। लेकिन जांच-पड़ताल में इन्हीं कृषि केंद्र पर कीटनाशक दवाइयों को लेकर भी किसी तरह का रिकार्ड न होने से बड़ी लापरवाही देखी जा रही है। इससे संबंधित संचालक और कीटनाशक कंपनी भी कृषि विभाग के रडार पर है। इस संदर्भ में संबंधित जिला कृषि अधिकारी द्वारा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज की जा सकती है।
 

Created On :   23 Jun 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story