मेले में परोस रहे थे खराब खाना, प्रशासन ने होटलों में दी दबिश, कार्रवाई से मचा हड़कंप

shradh amavasya mela 2018 in chitradurga of satna district mp
मेले में परोस रहे थे खराब खाना, प्रशासन ने होटलों में दी दबिश, कार्रवाई से मचा हड़कंप
मेले में परोस रहे थे खराब खाना, प्रशासन ने होटलों में दी दबिश, कार्रवाई से मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, सतना। श्राद्ध अमावस्या के मौके पर चित्रकूट में अनाप-शनाप खाद्य पदार्थ और पेय बेचने वालों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है। मेले के दौरान ज्यादा मुनाफा कमाने के मकसद से लोगों को जहां सड़ी दाल और सब्जी परोसी जा रही थी, तो वहीं एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिक्स पिलायी जा रही थी। प्रशासन ने होटल संचालकों पर कार्रवाई करते हुए सड़ा खाना नष्ट किया, तो वहीं कोल्डड्रिक्स को अपने कब्जे में लिया है।

जानकारी के मुताबिक मेला प्रभारी जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय, मझगवां एसडीएम ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस अभियान में कई मिलावटखोर अधिकारियों के हत्थे चढ़ गए। कहीं खराब दाल फिंकवाई गई, तो कहीं एक्सपायरी कोल्डडिं्रक्स बरामद की गई। बताया जाता है कि दोनों अधिकारियों की देखरेख में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेदप्रकाश चौबे, शीतल सिंह, तहसीलदार मनीष पाण्डेय, नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी, बुद्धसेन माझी एवं आरआई, पटवारी की टीम ने प्रदीप किराना स्टोर हनुमानधारा, दास हनुमान किराना, राम दरबार, रूद्रा होटल में छापेमार कार्रवाई की गई। किसी भी होटल में फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड नहीं पाया गया और न ही एफएसएसएआई का पंजीयन मिला।

पनीर की सेम्पलिंग, सिलेण्डर जब्त
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दाल समेत सोयाबीन ऑयल, पनीर का सेम्पल लिया जबकि बेजा तरीके से इस्तेमाल हो रहे 2 घरेलू सिलेण्डर जब्त किए गए। रूद्रा होटल में बिक रही सड़ी दाल मखनी को जहां अफसरों ने फिंकवाया वहीं एक्सपायरी डेट की बिक रही मॉकटेल कोल्डड्रिंक्स की छ: बॉटलों को भी बरामद किया।

...जारी रहेगी कार्रवाई
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि मेले में आने वाले लोगों को अच्छा खाना मिले और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मेले में दूषित भोजन परोसने वाले होटल संचालकों पर भी कार्रवाई  की जा रही है। होटल संचालकों को कहा गया है कि शिकायत आने पर उनके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई  की जाएगी। इसके साथ ही छापा मारने का अभियान भी जारी रहेगा। मेले में गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।

Created On :   7 Dec 2018 6:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story