शेगांव में श्री के ‘प्रगटदिन’ की महारुद्रस्वाहाकार याग से शुरुआत

Shrees Pragatdin begins with Maharudraswahakar Yag in Shegaon
शेगांव में श्री के ‘प्रगटदिन’ की महारुद्रस्वाहाकार याग से शुरुआत
आस्था शेगांव में श्री के ‘प्रगटदिन’ की महारुद्रस्वाहाकार याग से शुरुआत

डिजिटल डेस्क, शेगांव। श्री संत गजानन महाराज संस्थान में हर साल के अनुसार इस साल भी श्री का प्रगट दिन उत्सव की सोत्साह शुरुआत श्री महारुद्रस्वाहाकार याग पूजन से हुई। श्री के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

उत्सव : धार्मिक कार्यक्रम एवं भजन दिंडिंयों का आगमन 
श्री संत गजानन महाराज मंदिर में आठ दिन विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, सुबह 5 से 6 काकडा ,7.15  से 9 .15 भजन ,दोपहर 4 से 5 प्रवचन ,शाम 5 से 5.30  हरिपाठ रात 8 से 10  कीर्तन होगा। 6 फरवरी को  मंगेशबुवा वराडे, मोताला, 7 फरवरी को प्रकाशबुवा शास्त्री, धुले, 8 फरवरी   रामबुवा डोंगरे, जाटनांदूर, 9 फरवरी सचिदानंदबुवा कुलकर्णी, परभणी, 10  फरवरी ज्ञानेश्वरबुवा ईटखेडे, मेहूण, 11 फरवरी को अनंतबुवा बिडवे  बार्शी, 12 फरवरी  .श्रीहरि बुवा वैणव जालना, 12 फरवरी को  .श्रीराम बुवा ठाकुर परभणी का कीर्तन होगा। 13 फरवरी 2023 को श्री संत गजानन महाराज प्रगटदिन होने से उस दिन सुबह 10 से 12 श्रीरामबुवा ठाकुर परभणी का शेगांव श्री के प्रगट दिन अवसर पर कीर्तन होगा।  श्री महारुद्रस्वाहाकार याग का पूजन संस्थान के सेवाधारी विश्वस्त के हाथों बीड़ जिले के वेदमूर्ति ब्राह्मणवृंदाद्वारा याग का पूजन से हुआ।  श्री का मंदिर परिसर केला और आम के पत्ते से सजाया गया ।13  फरवरी को सुबह 10  बजे श्री महारुद्रस्वाहाकार याग की पूर्णाहुति होगी। दोपहर श्री की पालकी अश्व, रथ, मेणा समेत परिक्रमा के लिए निकलेगी। 14 फरवरी को सुबह 7 से 8 काल्या का कीर्तन  ह.भ.प.प्रमोदबुवा राहणे पलशी का होगा। इस के बाद प्रगटदिन उत्सव का समापन होगा। श्री प्रगटदिन उत्सव में शामिल होने के लिए  महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से भजनी दिंडियां पहुंच रही है। 'गजानन अवलीया अवतरले जग तराया, ज्ञानेबुवा तुकाराम' नामघोष करते शेगांव शहर में भजनी दिंड़ी पहुंची है।
 

Created On :   7 Feb 2023 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story