- Home
- /
- अपने ब्रिगेडियर पापा से प्रेरित...
अपने ब्रिगेडियर पापा से प्रेरित होकर CDS की तैयारी शुरू की थी टॉपर श्रुति श्रीखंडे ने

डिजिटल डेस्क, पुणे। केन्द्रीय लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई कंम्बाइन्ड डिफेन्स सर्विसेस (सीडीएस) परीक्षा में पुणे की श्रुति श्रीखंडे ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वह ब्रिगेडियर विनोद श्रीखंडे की पुत्री हैं। केन्द्रीय लोकसेवा आयोग ने गुरूवार को सीडीएस परीक्षा के नतीजे घोषित किए। जिनमें श्रुति ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं लड़कों में निपुर्ण दत्ता अव्वल रहे। परीक्षा में महज 232 छात्र, छात्राएं ही पात्र साबित हुए हैं। लिखित और साक्षात्कार और शारीरिक क्षमता के आधार बर CDS की परीक्षा होती है। श्रुति ने इन सारी कसौटियों को पूरा किया हैं। चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण प्रबोधिनी में अप्रैल 2018 से श्रुति का प्रशिक्षण शुरू होगा।
आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा रही हैं श्रुति
श्रुति आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा रही हैं। वह पुणे के आईएलएस विधि महाविद्यालय से शिक्षा ले रही हैं। सेना में ब्रिगेडियर अपने पिता से ही प्रेरणा लेकर श्रुति ने सीडीएस परीक्षा की तैयारियां की थी। श्रुति अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय पिता को देती हैं।
खुशी से फुले नहीं समा रहीं
श्रुति ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि कानून की पढ़ाई करते करते उन्होंने् इस परीक्षा की तैयारियां की थी। श्रुति कहती हैं, "मेरे पिता की तरह मैं भी सेना में ही जाना चाहती थीं। इसलिए पिता के मार्गदर्शन में ही परीक्षा का देने का निर्णय लिया था। जब वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे देखे तब मैं और मेरा परिवार खुशी से फुले नहीं समा रहे थे। मैं प्रथम आऊंगी ऐसा मुझे नहीं लगा था। मेरी पूरी सफलता का श्रेय पिता जी को जाता है।"
Created On :   2 Feb 2018 11:32 PM IST