बीमार एसटी कर्मी का तबादला, हार्ट अटैक से मौत

Sick ST worker transferred, dies of heart attack
बीमार एसटी कर्मी का तबादला, हार्ट अटैक से मौत
दबाव से था परेशान बीमार एसटी कर्मी का तबादला, हार्ट अटैक से मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्धमान नगर डिपो में तैनात एसटी बस चालक रामसिंह बबनसिंह सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस मामले में मानवाधिकार सहायता संस्था ने पारडी थाने में शिकायत कर एसटी  के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि, रामसिंह की मौत का कारण अधिकारियों द्वारा उसका तबादला करना है। 

2 तबादला या निलंबन के दबाव से पड़ा दौरा : परिजनों ने कहा
कहा जा रहा है कि, एसटी प्रशासन के करीब 4 अधिकारी उसके घर पहुंचे थे और उसे काम पर लौटने की सलाह दी थी। परिजनों के अनुसार काटोल तबादला अथवा निलंबन के दबाव से परेशान रामसिंह को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा व उसकी मौत हो गई। 

3 आंदोलनकारी कर्मचारी निलंबित
प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन कर आंदोलन जारी रखते हुए काम पर नहीं लौटने वाले 3 कर्मचारियों को एसटी प्रशासन ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। साथ ही कुछ कर्मचारियों के तबादले भी कर दिए गए हैं। एसटी के आंदोलनकारी 435 कर्मचारियों को अब तक निलंबित किया जा चुका है। 90 कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है। कुल 32 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है।

1 आंदोलन में शामिल बताकर लिया था एक्शन
सूत्रों के अनुसार रामसिंह करीब 3 माह से बीमार था। उसने छुट्टी ले रखी थी। बावजूद आंदोलनकारी एसटी कर्मियों में रामसिंह भी शामिल होने का आरोप लगाते हुए एसटी प्रबंधन ने उसका तबादला काटोल कर दिया था। 4 दिसंबर को एसटी प्रशासन ने कुल 16 वाहन चालकों का तबादला किया था जिसमें रामसिंह का नाम भी शामिल था। बीमार रामसिंह को तबादला संबंधी सूचना पत्र करीब 4-5 दिन पहले प्राप्त हुआ था। 

Created On :   11 Dec 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story