- Home
- /
- संकल्प से सिद्धि अभियान : न्यू एमपी...
संकल्प से सिद्धि अभियान : न्यू एमपी के लिए बनेगा रोडमैप

डिजिटल डेस्क,भोपाल। संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत न्यू इंडिया के लिए न्यू एमपी का निर्माण किया जाएगा। ये कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। गुरूवार को संकल्प से सिद्धि अभियान के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने ये कहा कि इसके लिए नए मध्यप्रदेश निर्माण का रोडमैप बनाया जाएगा।
दरअसल संकल्प से सिद्धि अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसमें सीएम शिवराज ने कहा कि नए मध्यप्रदेश निर्माण का रोडमैप बनाया जाएगा। इसे आगामी एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जारी किया जाएगा। इसके पहले आगामी 25 अक्टूबर तक नए मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए समाज के हर वर्ग से सुझाव लिए जाएंगे। संकल्प से सिद्धि अभियान के संबंध में जागरूकता के लिए आगामी 3-7 सितंबर तक ग्राम स्तर, विकासखंड स्तर और जिला स्तर पर जनअभियान परिषद कार्यक्रम आयोजित करेगी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए नए मध्यप्रदेश के निर्माण के रोडमैप का क्रियान्वयन समाज और सरकार मिलकर करेंगे। नए मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए सुझाव प्राप्त करने के लिए ग्राम सभा, शहरों में शहरी सभा, स्कूलों में बाल सभा और कॉलेजों में युवा सभा आयोजित की जाएंगी। आगामी एक नवंबर को प्रदेश के हर गांव और शहर में नए मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया जाएगा। नए मध्यप्रदेश के निर्माण का रोडमैप प्रदेश के नागरिकों के सुझावों पर तैयार किया जाएगा।
Created On :   25 Aug 2017 10:51 AM IST