- Home
- /
- दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत...
दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत लैपटॉप, कैमरे और दर्जनों मोबाइल ले भागा चोर

डिजिटल डेस्क सीधी। अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान व किराना दुकान का ताला तोड़कर दस हजार नगदी समेत कीमती सामान पार कर दिये हैं। घटना चुरहट थानान्तर्गत ग्राम बढ़ौरा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ौरा बाजार स्थित ओम इलेक्ट्रानिक मोबाइल केयर नामक दुकान के शटर का ताला बीती रात अज्ञात चोरों ने तोड़कर अंदर घुस गये। जहां काउंटर में रखे दस हजार नगद सहित दो लैपटाप, दो कैमरा, चार वीडियो कैमरा, 15 स्मार्ट फोन, 35 फीचर फोन के अलावा सिम एवं रिचार्ज व्हाउचर उठा ले गये हैं।
इसी तरह समीप ही स्थित जय जनरल स्टोर नामक किराना दुकान का भी चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी सामग्री पार कर दिये हैं। चोरी की जानकारी आज सुबह तब हुई जब लोग उक्त दुकानों के शटर टूटे देखे तो इसकी सूचना दुकान मालिकों को दिये। जानकारी पाकर दुकान पहुंचे मालिकों द्वारा इसकी जानकारी सेमरिया चैकी पुलिस को दिये जिस पर मौके से पहुंची पुलिस डाग स्क्वार्ड के सहारे चोरों की पतासाजी करना शुरू किया है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। बताया गया है कि चोरी गई सामग्री की कीमत करीब 2 लाख रूपये से ज्यादा है। बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है।
अवैध शराब समेत आरोपी गिरफ्तार- जिले के पुलिस चैकी खड्डी अंतर्गत ग्राम मौरा गरियरा टोला में अवैध शराब की बिक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मंगलदीन खैरवार पिता रामगोपाल खैरवार उम्र 37 वर्ष द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी तरह चैकी पुलिस द्वारा वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत वसूली वारंटी बाल्मीक सिंह बघेल पिता ललन सिंह उम्र 66 वर्ष निवासी कठार को भी गिरफ्तार कर दर्ज मामले के तहत न्यायालय में पेश किया है।
Created On :   21 Feb 2018 1:27 PM IST