उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र के सहयोग से पाठ्यक्रम में होगा महत्वपूर्ण बदलाव

Significant changes will happen in the curriculum with the cooperation of industry and business sector
उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र के सहयोग से पाठ्यक्रम में होगा महत्वपूर्ण बदलाव
कुलगुरु ने कहा उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र के सहयोग से पाठ्यक्रम में होगा महत्वपूर्ण बदलाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती। उद्योग व व्यवसाय को लगने वाला कुशल मानव संसाधन विद्यापीठ के पाठयक्रम से निर्माण होना चाहिए। इसके लिए विद्यापीठ के पाठयक्रम में महत्वपूर्ण बदलाव किया जाएगा और अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंड्रस्टीज विद्यापीठ को आवश्यक सहयोग करेगी। शिक्षा व उद्योग क्षेत्र के समन्वय से कुशल मानव संसाधन निर्माण होगा। इस अाशय का प्रतिपादन कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने किया है।  संगाबा अमरावती विश्वविद्यालय में अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंड्रस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्रिंज द गैप बिटविन इंड्रस्ट्रीज एन्ड एजुकेशन इस थीम के चलते चर्चासत्र आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे बोल रहे थे।

 प्र-कुलगुरु वी.एच. चौबे, सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.सी. भरतीया, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंड्रस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, व्यवस्थापन परिषद सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, गणेशदास राठी छात्रावास समिति के अध्यक्ष वसंत मालपानी, डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय अमरावती के प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख इस समय मंच पर विराजमान थे। उन्होंने कहा कि, उद्योग व विद्यापीठ के समन्वय से उद्योग व व्यवसाय को किस प्रकार से कुशल मानव संसाधन चाहिए इसके लिए आवश्यक पाठयक्रम विद्यापीठ के माध्यम से तैयार होगा। पाठयक्रम पूर्ण होने के बाद उद्योगों व व्यापार क्षेत्र में विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। 

Created On :   20 Jun 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story