- Home
- /
- अमरावती के तीन बड़े बकायेदारों के...
अमरावती के तीन बड़े बकायेदारों के इलाकों में लोडशेडिंग बढ़ने के संकेत

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही कूलर और एसी की ठंडी हवा पाने के लिए बिजली की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ जाती है। थोड़ी देर के लिए भी अगर बिलजी गुल हो जाए, तो बिजली विभाग के फोन की घंटियां घनघनानें लगतीं हैं। लोगों से रहा ही नहीं जाता है। इस दुखती रग को ध्यान में रखकर महावितरण ने भी बड़े बिजली बिल बकायावाले इलाकों में गर्मियों में लोडशेडिंग बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
अधिकारिक सूत्रों की अगर मानें तो शहर के ऐसे तीन बड़े इलाके हैं, जहां गर्मियों में बकाया बिल का भार लोड शेडिंग की मार के तौर पर पड़ता दिखाई दे सकता है। सूत्र बताते हैं कि विभाग कड़बी बाजार, भाजी बाजार और वडाली में गर्मियों में लोड शेडिंग बढ़ाने की कार्रवाई कर सकती है क्योंकि इन इलाकों में बिजली बिल का बकाया सबसे ज्यादा है। साथ ही बिजली चोरी की घटनाएं भी इस इलाके में सबसे ज्यादा हैं। समूचे शहर में महावितरण के करीब 1.5 लाख उपभोक्ता हैं। जबकि शहर पर 19 करोड़ और अकेले इन तीनों इलाकों में 9.50 करोड़ का बकाया है। यानी करीब 50 प्रतिशत बिजली बिल बकाया इन तीन इलाकों से हैं। जिलेभर की अगर बात की जाए तो विभाग को जिले से करीब 12 सौ करोड़ रुपए की वसूली करनी है। जिसमें से 800 करोड़ किसानों से, 100 करोड़ के आसपास उद्योग, वाणिज्यिक और घरेलु इस्तेमाल के उपभोक्ताओं से वसूलने हैं।
मार्च महीने को केवल एक सप्ताह शेष रहने से महावितरण कंपनी ने बकाया बिजली बिल अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान में बकायादार ग्राहकों को अंधेरे में रहने की नौबत न आए। इसके लिए शनिवार व रविवार को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी महावितरण का बिजली बिल केंद्र शुरू रखा गया है। ग्राहकों को घर की बिजली आपूर्ति खंडित होने से बचने के लिए बिजली बिल अदा करने का आह्वान किया गया है। मार्च महीना समाप्त होने पर है। फिर भी अपेक्षित वसूली न होने से महावितरण कंपनी की तरफ से वसूली के लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है। प्रत्येक ग्राहकों को बिजली बिल अदा करने के बाबत आह्वान किया जा रहा है। मार्च महीने को केवल एक सप्ताह शेष रहने से वसूली अभियान तेज कर दिया गया है। इस अभियान में बिजली बिल अदा न करने वाले बकायदार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति कभी भी खंडित हो सकती है। महावितरण कंपनी के अमरावती परिमंडल कार्यालय ने नागरिकों से सहयोग करने का आह्वान किया है।
Created On :   26 March 2022 7:27 PM IST