- Home
- /
- शादी हो जाती है खास, जब होती है...
शादी हो जाती है खास, जब होती है नोटों की बरसात, खूब चल रहे मार्केट में चांदी के नोट

दीप्ति मुले , नागपुर । वैवाहिक समारोह हो या फिर अन्य कोई खुशी का अवसर। शगुन के तौर पर नोट उड़ाने की परंपरा रही है। अधिक संपन्न लोग ऐसे मौकों पर तो नोटों की बारिश तक कर डालते हैं। ऐसे अवसरों के लिए अब चांदी के बने नोट मार्केट में खूब चल रहे हैं। जिन्हें खास वैवाहिक अवसरों पर खरीदा जा रहा है। शगुन के रूप में दिए जाने वाले नोटों से बाराती खुश हैं। घरवालों का सिर भी गर्व से ऊपर हो जाता है, क्योंकि शादी में चांदी के नोट की बारिश की जाती है। 2 रुपए से लेकर 2 हजार तक के नोट 3 से 5 ग्राम के वजन में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 250 से 300 रुपए तक है। इन नोटों की खास बात यह है कि, चांदी के गहनों की तरह इन नोटों की रीसेल वैल्यू 50 से 60 प्रतिशत तक मिलती है। अभी तक इन नोटों में गांधीजी, मंगलयान की तस्वीर आदि मिलती थी, पर अब दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर, शादी की तारीख भी लिखी होती है, जिसे शादी के अवसर पर बतौर शगुन सभी को दिया जाता है।
मुंबई से आते हैं यह खास नोट
सोना-चांदी व्यापारी सुरेंद्र कोठारी ने बताया कि शादी के मौसम में इन नोटों की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। यह नोट मुंबई से आते हैं। महीने में करीब आठ से 10 हजार नोटों की बिक्री हाेती है। पहले चांदी की परत में सामान्य नोट का चलन ज्यादा था, लेकिन अब नोट की तरह यह कलरफुल भी आ रहे हैं। इन नोटों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि चांदी के सिक्कों और डॉलर को कोई भी नहीं पूछता है। इन पर चढ़ाया हुआ रंग एकदम पक्का होता है। साथ ही 100 प्रतिशत शुद्धता की गारंटी होती है।
वजन के हिसाब से होते हैं दाम
व्यापरी नीलेश सोनी ने बताया कि चाहे नोट कोई भी हो, उसमें कुछ भी प्रिंट कराया जाए, उसका वजन 3 से 5 ग्राम तक होता है, जो 99 प्रतिशत शुद्ध होता है। इसलिए दाम में कोई अंतर नहीं होता है, चाहे 2 रुपए का नोट हो 2 हजार का हो, 250 से 300 रुपए तक इनका दाम होता है। साथ ही सामान्य चांदी पर अगर कोई कुछ बनवाता है, तो उसका वजन भी लगभग उतना ही होता है।
शगुन के तौर पर मेहमानों को दिए जा सकते हैं
नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि वैसे भी बारात में नोटों की बहार करनी होती है। मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए चांदी के नोट मंगवाए थे, जिन्हें बारितयों को शगुन में देने के साथ कुछ रिश्तेदारों को भी यह नोट दिए हैं। शादी के अवसर पर मीठा देने की परंपरा है, उस मीठे के साथ हमने आने वाले हर मेहमान को चांदी के नोट दिए हैं। उसमें अपनी बेटी तथा दामाद की फोटो प्रिंट करवाई है।
बैंडवालों की चांदी
बैंडवाला उमेश हेडाऊ ने बताया बारात में न्यौछावर करने की परंपरा अभी भी बरकरार है। जब दूल्हे तथा बारातियों को न्यौछावर कर नोट दिए जाते हैं, तो खुशी होती है। सामान्यत 10, 20 या 50 के नोट न्यौछावर किए जाते हैं। चांदी के नोट की रीसेल वैल्यू ही 50 से 60 प्रतिशत होने से अगर इसे कोई बेचता भी है, तो कम से इसके 100 रुपए अवश्य मिलते हैं। समय के हिसाब से सभी कुछ बदलता जा रहा है।

Created On :   23 Feb 2018 2:37 PM IST