- Home
- /
- एनकाउंटर मामला : सिमी आतंकी की मां...
एनकाउंटर मामला : सिमी आतंकी की मां की याचिका HC ने की खारिज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेंट्रल जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों के एनकाउंटर मामले में एक आतंकी की मां हुजरा बी की उस याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है, जिसमें जस्टिस पांडेय आयोग की जांच प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। यह याचिका एनकाउंटर मामले की जांच कर रहे जस्टिस पांडेय आयोग की जांच प्रक्रिया को चुनौती देने के लिए दायर की थी। सुनवाई करते हुए डबल बेंच ने सरकार की दलीलें मानते हुए मृतक आतंकी की मां हुजरा बी की याचिका खारिज कर दी।
जानकारी के अनुसार हुजरा बी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा गया था कि जांच में यदि उनके बेटे को आतंकी साबित कर दिया गया, तो इससे उनकी प्रतिष्ठा पर दाग लग जाएगा। वहीं सरकार की ओर से दावा किया गया था कि यह जांच सिर्फ ऐसी पुनरावृत्ति को रोकने और सरकार को सहयोग देने के लिए की जा रही, न कि किसी की प्रतिष्ठा पर दाग लगाने के लिए। करीब सवा घंटे तक चली सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस हेमन्त गुप्ता और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डबल बेंच ने विगत 4 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Created On :   13 July 2017 7:43 PM IST