नागपुर यूनिवर्सिटी में ‘सिंधी भाषा केंद्र’ की होगी स्थापना

Sindhi Bhasha Kendra will be established in Nagpur University
नागपुर यूनिवर्सिटी में ‘सिंधी भाषा केंद्र’ की होगी स्थापना
"सिंधी भाषा दिवस' नागपुर यूनिवर्सिटी में ‘सिंधी भाषा केंद्र’ की होगी स्थापना

डिजिटल डेस्क. नागपुर। अखिल भारतीय सिंध मुक्ति संगठन द्वारा हाल ही में जरिपटका स्थित राजकुमार केवलरामानी कन्या महाविद्यालय में "सिंधी भाषा दिवस" का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। डॉ. चौधरी ने संबोधन में कहा कि विश्व के कई देशों में एक ही भाषा बोली जाती है, लेकिन भारत एक ऐसा देश है, जहां विविध भाषाएं बोली जाती हैं, खानपान और संस्कृति भिन्न-भिन्न हैं। यही अनेकता में एकता की मिसाल है। इसमें सिंधी भाषा का अहम स्थान है। यह एक समृद्ध भाषा है। इसे और विकसित करने के लिए इस पर शोध करना महत्वपूर्ण है। 
 

Created On :   11 April 2022 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story