- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Singrauli development will be done like chhindwara model cm kamalnath
दैनिक भास्कर हिंदी: कमलनाथ ने ली जिम्मेदारी - सिंगरौली का विकास छिंदवाड़ा की तर्ज पर होगा

डिजिटल डेस्क ,सिंगरौली (वैढन)। जय किसान फसल ऋण माफी योजना एवं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं कमलनाथ, जिम्मेदारी लेता हूं कि सिंगरौली का विकास छिंदवाड़ा की तर्ज पर होगा। एनसीएल बाउंड्री मैदान बिलौजी में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित सिंगरौली की जनता को भरोसा दिलाया कि जो छिंदवाड़ा में हुआ है, वैसा ही विकास सिंगरौली में भी होगा, लेकिन आपको भी एक जिम्मेदारी लेनी होगी कि सिंगरौली का झंडा दिल्ली की संसद तक पहुंचाना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल तभी अच्छी होगी, जब उसकी देखभाल करने वाला अच्छा होगा। इसलिये गुमराह करने वालों को नहीं बल्कि काम करने वालों को चुनकर दिल्ली भेजिये। सभा के दौरान जहां मुख्यमंत्री ने सिंगरौली की जनता को विकास का भरोसा दिलाया, वहीं भाजपा पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का नाम लेने को कहो तो नहीं ले पायेंगे, लेकिन बात करेंगे राष्ट्रवाद की। उन्होंने कहा कि माइनिंग कॉलेज भी खुलेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे, लेकिन प्रदेश की जनता से आह्वान करता हूं कि अब ठगे मत जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण ऋण माफी योजना में कुछ गतिरोध होगा, लेकिन प्रदेश के 56 लाख किसानों को इसका फायदा अवश्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात तक 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जायेगा।
बहुत साल बाद आया, याद आ गई जवानी
माइक संभालते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत दिनों बाद सिंगरौली आया हूं, यहां आकर मुझे अपनी जवानी याद आ गई। उसके बाद उन्होंने सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग संकल्प लीजिये गुमराह करने वालों का साथ मत दीजिये। सच्चाई का साथ दीजिये, जो आपके साथ खड़ा हो उसकी सरकार बनवाए, क्योंकि सोनिया जी आप लोगों के लिये जो योजनाएं बनाकर दिल्ली से भेजतीं थीं। शिवराज सिंह उसी पैसे और योजना पर अपनी फोटो लगवा देते थे। इसलिये आप लोग सच्चाई का साथ दीजिये।
दो लाख माफ किये तो दो हजार भी दे देंगे
नाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी जी को किसानों की चिंता हो गई और उन्होंने साल में किसानों को 2 हजार रूपये देने की घोषणा की। मैने कहा कि प्रधानमंत्री जी किसानों को लेकर आप मत चिंतित होइये, जब हम दो लाख तक कर्ज माफ कर रहे हैं तो दो हजार और दे देंगे। उन्होंने नोटबंदी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि महिलाओं के बचत कर रखे गये रुपये भी निकलवा लिये लेकिन फायदा क्या हुआ। न तो कालाधन आया और न ही भ्रष्टाचार रूका, आतंकवाद तो अपने चरम पर पहुंच गया।
प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज सिंगरौली में खुलेगा: प्रदीप
जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश का पहला माइनिंग कॉलेज सिंगरौली में खुलेगा और बहुत शीघ्र खुलेगा। उन्होंने कहा कि सिंगरौली की चमक देखने लायक होगी, क्योंकि कांग्रेस सरकार में काम ज्यादा प्रचार कम होता है। उन्होंने कहा कि जिले का विकास छिंदवाड़ा मॉडल पर किया जायेगा, हर घर को पानी, बिजली और सडक मिलेगी। हर युवा को रोजगार मिलेगा, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज सिंगरौली के लिये बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों, गौमाता के लिये मुख्यमंत्री जी ने सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शिवराज मामा के टारगेट पर था, इसलिये हमें यहां से अपेक्षित सीटें प्राप्त नहीं हुईं, लेकिन अगले चुनाव में दिख जायेगा।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।