सिंगरौली जिला तीसरी बार प्रदेश में अव्वल,सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण

Singrauli District again emerged as the topper to solve the complaints lodged on CM Helpline
सिंगरौली जिला तीसरी बार प्रदेश में अव्वल,सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण
सिंगरौली जिला तीसरी बार प्रदेश में अव्वल,सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का निराकरण

डिजिटल डेस्क,सिंगरौली (वैढऩ)। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज की जाने वाली शिकायतों के निराकरण में सिंगरौली जिला प्रदेश में फिर अव्वल आया है। जिला लगातार तीसरी बार प्रदेश के 51 जिलों में पहले स्थान पर आया है। लेकिन पिछले 16 बार में 14 बार पहले नंबर पर रहने वाला नगर निगम इस बार दूसरे स्थान पर फिसल गया है। एक अच्छी बात और भी है कि राजस्व विभाग ने भी इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं पुलिस और जिला पंचायत के प्रदर्शन में सुधार नहीं हो पाया है। करीब दो महीने पहले जिले सभी विभागों में अव्वल आने की एक प्रतिस्पर्धा शुरू हुई थी, जिससे हर महकमा या तो अव्वल आ रहा था या फिर अव्वल आने के प्रयास में था। लेकिन इस माह के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि सिर्फ जिला प्रशासन ही शिकायतों के निराकरण और रैंकिंग बनाये रखने को लेकर गंभीर बना हुआ है। बाकी के विभाग ढीले पड़ गये हैं अथवा उनमें मद्दा ही शेष नहीं बचा है।

इस बार पन्ना को पछाड़ा
पिछली बार जिले ने इंदौर को पछाडकऱ पहला स्थान प्राप्त किया था, जबकि इस बार पन्ना जिले को पीछे छोड़ा है। वैसे तो सिंगरौली जिला पहले स्थान पर ही पिछले तीन बार से बरकरार है लेकिन दूसरे नंबर वाले लगातार बदल रहे है। इस बाद इंदौर तीसरे नंबर पर आया है। पिछली बार इंदौर 68.45 फीसदी अंक लेकर दूसरे नंबर पर था, इस बार पन्ना 67.07 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। जबकि पिछली बार सिंगरौली 71.99 फीसदी अंकर लेकर पहले स्थान पर था, इस बार 71.41 फीसदी अंक लेकर पहला स्थाना हासिल किया है।

राजस्व में पहली बार आये अव्वल
इस बार राजस्व अमले ने बहुत अच्छा काम किया है, जिसके कारण उसे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। राजस्व विभाग ने 69.35 फीसदी अंक लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। उसके ठीक पीछे अलीराजपुर है, जिसने 68.89 फीसदी अंक हासिल किये हैं। होशंगाबाद भी उसके पीछे है जिसे 68.52 फीसदी अंक मिले हैं। उसके बाद बुरहानपुर, मंडला, हरदा आदि जिलों के नंबर 65 फीसदी के करीब हैं। इस तरह कलेक्टर के विभाग अव्वल आये हैं।

पुलिस तीसरे नंबर पर खिसकी
मई और जून महीने में सिंगरौली पुलिस यानी गृह विभाग ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर जिले के अन्य विभागों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिये प्रेरित किया था। लेकिन पिछले दो महीनों से उसकी स्थिति खराब होती चली गई। इस बार सिंगरौली पुलिस को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। पहले नंबर पर सीहोर, दूसरे पर सतना रहा है। सीहोर ने 86.63 फीसदी अंक हासिल किये हैं। सतना ने 81.3 फीसदी और सिंगरौली ने 79.75 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।

 

Created On :   28 Sept 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story