जीजा के मौत की खबर सुन साली को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही मौत

Sister suffered heart attack after hearing news of brothers death, died on the spot
जीजा के मौत की खबर सुन साली को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही मौत
जीजा के मौत की खबर सुन साली को पड़ा दिल का दौरा, मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क, सेलू (वर्धा)। स्थानीय प्रभाग क्रमांक 16   स्थित कुंभारे लेआऊट में कैंसरग्रस्त जीजा की मौत की खबर सुनते ही साली को ऐसा सदमा लगा की मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार प्रभाग क्रमांक 16  स्थित कुंभारे लेआऊट निवासी  यशवंत महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मनोहर पांडुरग बुटे (74) पिछले कुछ दिनों से अन्न नलिका के कैंसर से पीड़ित थे। उनका नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।   तीन दिन पहले मनोहर अपने गांव सेलू आए थे। उनसे मिलने के लिए पुलगांव निवासी साली सीमा आशोक  खडसे (53) भी आयी थी। शुक्रवार की सुबह मनोहर बुटे की मौत हो गई। अपने जीजा की  मौत जानकारी मिलते ही  साली मीना को दिल का दौरा पड़ा । रिश्तेदारों को कुछ समझ आए इसके पहले ही मीना की  मौत हो गई।  दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिसर में शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया। दुख  दोनों का सेलू  स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।  

Created On :   27 Nov 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story