- Home
- /
- पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए...
पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा से जुड़े पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। एसीपी दर्जे के अधिकारी की अगुआई में बनाई गई जांच टीम पोर्न रैकेट मामले में दर्ज सभी चार एफआईआर की जांच करेगी। यह टीम अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच से जुड़ी जानकारी देगी। बता दें कि इस मामले में पुलिस राज कुंद्रा समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस मामले से जुड़ी सभी शिकायतों की जांच एसआईटी ही करेगी। हालांकि कुछ मामलों में आरोपी अलग-अलग हैं लेकिन शिकायतें एक जैसी ही हैं।
बता दें कि इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ था जब मुंबई पुलिस की टीम ने शहर के मड इलाके में किराए के बंगले में चल रही शूटिंग के दौरान छापेमारी की थी। यहां पोर्न फिल्म बनाई जा रही थी। इसके बाद तीन अभिनेत्रियों ने आगे आकर शिकायत की कि आरोपियों ने उन्हें जबरन अश्लील फिल्म में काम करने के लिए मजबूर किया। उन्हें पहले झांसा देकर कांट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कराए गए और फिर बाद में कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर अश्लील फिल्म में काम करने पर मजबूर किया गया। मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में एक अभिनेत्री ने दावा किया है कि राज कुंद्रा की कंपनी से जुड़े निर्माता, निर्देशकों ने शूटिंग के दौरान उससे कहा था कि शूटिंग के दौरान वह कपड़े नहीं पहन सकती लेकिन बाद में जिन हिस्सों में उसके निजी अंग दिख रहे हैं उन्हें फिल्म से हटा दिया जाएगा। लेकिन उसके एक रिश्तेदार ने उसे फोन कर बताया कि उसकी नग्न वीडियो ऐप पर मौजूद है। उसने यह वीडियो देखा तो हैरान हो गई क्योंकि वादे के मुताबिक इसे एडिट नहीं किया गया था और पूरा वीडियो ऐप पर अपलोड कर दिया गया था।
Created On :   13 Aug 2021 6:30 PM IST